दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन में शारजाह में खेले गए 35वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 6 विकेट से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने हरा दिया है. इस मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी किया था. आरसीबी ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाया, जब्कि चेन्नई सुपर किंग्स ने 157 रनों के लक्ष्य को 18.1 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया था.

35वें मुकाबले में जीत के साथ चेन्नई के पास 14 अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है. चेन्नई अब तक 9 मैचों में से 7 में जीत हासिल कर चुकी है. वहीं, आरसीबी की ये चौथी हार है. वह 9 मैचों में 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है.

बता दें कि आरसीबी से मिले 157 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई को ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस ने तेज शुरुआत दी. दोनों ने 8.1 ओवर में 71 रन बना लिए था. युजवेंद्र चहल ने फिर इस साझेदारी को तोड़ा और ऋतुराज को पारी के 9वें ओवर में कैच आउट करा दिया. जो दूसरी गेंद पर कोहली ने लिया.

इसे भी पढ़ें – IPL 14 : MI vs KKR के बीच होगी भिडंत, पिछला प्रदर्शन बरकरार रखना चाहेगी केकेआर … 

वहीं, ऋतुराज ने 26 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से कुल 38 रन बनाए. अगले ओवर में डु प्लेसिस को मैक्सवेल की गेंद पर नवदीप सैनी ने लपक लिया. उन्होंने 26 गेंदों पर 2 चौके, 2 छक्के लगाते हुए 31 रन बनाए. हर्षल पटेल ने 18 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से 23 रन बनाए. फिर रायडू को भी हर्षल ने पवेलियन भेजा गया.

रायडू ने हर्षल के पारी के 16वें ओवर की शुरुआती दोनों गेंदों पर चौके जड़े लेकिन चौथी गेंद पर उन्हें डिविलियर्स ने लपक लिया. उन्होंने 22 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 32 रन बनाए. आरसीबी के लिए हर्षल पटेल ने 2 विकेट लिए जबकि चहल और मैक्सवेल को 1-1 विकेट मिला.

ऐसी रही आरसीबी की पारी

इससे पहले विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने शारजाह के मैदान पर दमदार खेल दिखाया और दोनों ने 111 रन की ओपनिंंग पार्टनरशिप की थी. इसके बावजूद आरसीबी टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई. विराट कोहली ने 53 रन की अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का जड़ा जबकि देवदत्त ने 50 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 70 रन का योगदान दिया.

read more-  Mullah Baradar Taliban Co-Founder in Kabul for Government Talks

एबी डिविलियर्स ने भी शार्दुल ठाकुर के पारी के 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का जड़ा लेकिन शार्दुल ने इसी ओवर की अंतिम 2 गेंदों पर 2 विकेट झटक लिए. शार्दुल ने 5वीं गेंद पर एबी (12) को रैना के हाथों कैच कराया और फिर अगली ही गेंद पर देवदत्त की पारी का भी अंत कर दिया.

आरसीबी के लिए डेब्यू कर रहे टिम डेविड कुछ खास नहीं कर सके और मात्र 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. ब्रावो ने पारी के अंतिम ओवर में 2 विकेट झटके. उन्होंने दूसरी गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल (11) को जडेजा के हाथों कैच कराया और फिर अंतिम गेंद पर हर्षल पटेल (3) को रैना ने लपक लिया. चेन्नई के लिए ड्वेन ब्रावो ने 3 और पेसर शार्दुल ठाकुर ने 2 विकेट झटके जबकि दीपक चाहर ने 1 विकेट लिया.