दुर्ग. भूपेश बघेल के ट्वीट पर धरमलाल कौशिक ने पलटवार किया है. कौशिक ने अपने दुर्ग प्रवास के दौरान कहा कि 2 कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर पार्टी ने भूपेश को केवल ट्वीट करने लायक छोड़ा है. कांग्रेस का भूपेश पर से विश्वास उठ गया है. अपने इस बयान के जरिए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने सीधे तौर पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल पर निशाना साधा है.
गौरतलब है कि भूपेश बघेल ने इस बात पर चुटकी ली थी कि 2018 का चुनाव रमन की बजाय मोदी के चेहरे पर बीजेपी लड़ेगी. भूपेश बघेल ने ट्वीट किया था कि ‘तीन बार के मुख्यमंत्री रमन सिंह के चेहरे पर न तो अब रामलाल जी को भरोसा है और न ही भाजपा को. जनता ने तो पहले ही भ्रष्ट सरकार के भ्रष्ट मुखिया को सबक सिखाने का मिजाज बना लिया है’. ‘डूबते को मोदी का सहारा’ का फार्मूला छत्तीसगढ़ में नरेन्द्र मोदी को भी ले डूबेगा. बघेल ने यह ट्वीट राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल के उस बयान पर जारी किया था जिसमें रामलाल ने कहा था कि मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा जाएगा.