रायपुर । पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर आज रायपुर जिला के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए. सर्वप्रथम तेलीबांधा चौक स्थित पंडित दीनदयाल की प्रतिमा पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, विधायक बृजमोहन अग्रवाल विधायक बृजमोहन अग्रवाल बीजेपी के कई नेताओं ने माल्यार्पण किया.
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने कार्यकर्ताओं को कहा कि भाजपा एक विचारधारा को लेकर बिना विचलित हुए 2 स्थान से 303 सांसदों तक पहुंची है. उस विचारधारा के प्रणेता है प. दीनदयाल उपाध्याय जी. पंडित जी के बताए जीवन नीति को समावेश करते हुए मोदी ने अर्थनीति का निर्माण किया. मतलब ऐसे समाज जहां शोषित, पीड़ित, वंचित व्यक्ति को शासन की योजना से लाभ दिलाकर उसका जीवन स्तर ऊपर उठाए.
सांसद सुनील सोनी ने कहा यह पं. दीनदयाल जी का विचार ही था, जिसे मोदी जी ने आवास योजना, आयुष्मान योजना, जल जीवन योजना के माध्यम से धरातल पर उतारा। उन्होंने कहा कि पंडित जी के दिखाए मार्ग पर चलते हुए आम आदमी के लिए सेवा कार्य करना ही हमारा उद्देश्य है.
विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सम्पूर्ण सृष्टि का मानसिक, शारीरिक, बौद्धिक समग्र विकास का चिंतन पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने किया और उनके विचारों को जमीनी स्तर पर उतारने का कार्य पीएम मोदी ने किया. उन्होंने कहा कि पंडित जी के चिंतन पर आधारित मोदी के कार्यों की प्रशंसा पूरा विश्व कर रहा है.
भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत ने विभिन्न स्थानों पर भोजन वितरण कॉपी किताब पेन का वितरण किया. उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल जी व्यक्ति नही विचारधारा है और उनकी जन्मजयंती उन विचारधाराओं के संकल्प को जीवन मे उतारने का अवसर है. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में सदैव निर्विकार रह कर कार्य करें. सत्ता का उद्देश्य सदैव आप लोगों की सेवा का रखें. उन्होंने कहा प्रकृति के वरदान से प्राणी जगत का पोषण ही दीनदयाल जी का चिंतन है.
इसे भी पढ़ेः चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने किया दावा, राजधानी में भी हुआ 100% टीकाकरण
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक