कांकेर। कांकेर शहर से लगे गढ़िया पहाड़ में इन दिनों जन्नत सा नजारा देखने को मिल रहा है. प्रकृति की सुंदर वादियों में यहां से कांकेर शहर को अद्भुद नजारा देखा जा सकता है. जमीन से करीब 660 फीट ऊंचे इस गढ़िया पहाड़ से कुदरत के अनुपम दृश्य को देखने इन दिनों बड़ी संख्या में सैलानी आ रहे हैं.

कहा जाता है कि गढ़िया पहाड़ पर करीब 700 साल पहले धर्मदेव कंड्रा नाम के एक राजा का किला हुआ करता था. राजा का महल जिस स्थान पर था, वहां एक विशाल ऊंचा पत्थर है. प्रतीत होता है कि उसमें पत्थर का ही दरवाजा बना हुआ है. किंवदती है कि इस पत्थर के नीचे राजा ने अपना खजाना छुपाया हुआ है.

देखिए वीडियो :