बडगाम। जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ चडूरा के जुहामा इलाके में हुई है. यहां एनकाउंटर में एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है. वहीं इस इलाके में कई आतंकियों के छिपे होने की खबर है. सुरक्षाबलों ने यहां सर्चिंग ऑपरेशन चला रखा है.

फिलहाल इलाके में कितने आतंकी छिपे हुए हैं, इसका पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि आतंकी किसी घर में छिपे हुए हैं. बता दें कि आज सुरक्षाबलों पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया. जिसके बाद उन्होंने भी जवाबी कार्रवाई की.

बता दें कि आतंकियों की मौजूदगी के बारे में जानकारी मिलने के बाद सेना ने पैट्रिमाम गांव में घेरा डाला और खोज अभियान शुरू किया. जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों को बडगाम के रेदबाग इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद सेना और सुरक्षाबलों ने यहां पर कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया. सर्च ऑपरेशन में शामिल पुलिस और सुरक्षाबलों के जवानों पर आतंकियों ने फायरिंग की. फिर दोनों और से फायरिंग शुरू हो गई, जिसमें एक आतंकी मारा गया.