रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज 16,305 नमूनों की जांच के बाद 13 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं 22 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए. प्रदेश में पॉजिटिविटी दर अब 0.08 प्रतिशत है. आज प्रदेश में कोरोना संबंधी एक भी मौत दर्ज नहीं हुई है.

आज के आंकड़ों को मिलकर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 10,05,242 हो गई है. वहीं अब तक 9,91,393 संक्रमित स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. प्रदेश में अब 285 मामले सक्रिय हैं.

राजधानी रायपुर में आज 2 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है. सर्वाधिक 3 मामले बिलासपुर में दर्ज हुए हैं. वहीं आज 21 जिलों में एक भी नया मामला दर्ज नहीं हुआ है.

देखिए जिलेवार आंकड़े-

इसे भी पढ़ेः संयुक्त राष्ट्र ने भारत के प्रस्ताव को किया स्वीकार, 2023 ‘अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष’ घोषित, केंद्रीय मंत्री तोमर ने कही ये बात…