कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। आंदोलनकारी किसानों ने 27 सितंबर के भारत बंद की पूरी तैयारी कर ली है. सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक दिल्ली बॉर्डर के सभी रास्तों पर किसान धरने पर बैठेंगे. इसी बीच किसान यूनियन के भारत बंद के आह्वान पर Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar का बयान सामने आया है. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसान संगठनों से अपील की है कि वह आंदोलन का रास्ता छोड़ दे, क्योंकि सरकार एक बार फिर किसानों से बातचीत को तैयार है.

इसे भी पढ़ेः शिशु मंदिर पर सियासत: BJP विधायक रामेश्वर शर्मा ने ‘दिग्गी’ को किया चैलेंज, कहा- औकात है तो मदरसों पर बोलो

नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कृषि बिल पर किसानों की आपत्ति पर भी सरकार अमल करेगी. वहीं उप्र की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के किसान आंदोलन को समर्थन देने के सवाल पर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि किसानों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. हालांकि उनका समर्थन देना यह व्यक्तिगत मामला है.

इसे भी पढ़ेः कल भारत बंदः किसानों के आंदोलन को दिग्विजय सिंह का समर्थन, बोले- देशवासी अन्नदाता के साथ रहिए खड़े

कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि यह बिल्कुल स्पष्ट है कि किसानों के मसले पर सरकार शुरू से लेकर अभी तक संवेदनशील हैं. ऐसे में वार्ता के आधार पर हल आसानी से निकाला जा सकता है.

इसे भी पढ़ेः ‘दिग्गी’ के बयान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया पलटवार, कहा- दिग्विजय सिंह को लगता है मदरसों में राष्ट्रवादी बनते हैं

बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर कल सोमवार को किसानों का भारत बंद का आह्वान किया गया है. साथ ही किसान नेताओं ने आम लोगों की अपील की है कि वे कल अनावश्यक घर से बाहर न निकलें. संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से बुलाए गए भारत बंद के दौरान सड़क मार्ग, रेलवे यातायात और सभी सरकारी और गैर सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे. किसान मोर्चा ने सोमवार सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक भारत बंद का ऐलान किया.

इसे भी पढ़ेः राष्ट्रवादीता पर बीडी शर्मा-दिग्विजय भिड़े, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पूछा- क्या मदरसा के अंदर राष्ट्रवादी तैयार होते हैं?