दिनेश शर्मा, सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में हिंदुत्व धर्म संवाद कार्यक्रम में पहुंचे बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने एक बाऱ फिर हमला बोला है. रामेश्वर शर्मा ने दिग्विजय सिंह के शिशु मंदिर में नफरत फैलाने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर पर बोलना बंद करें. औकात है मदरसों पर बोलो.

इसे भी पढ़ेः डॉटर्स-डे पर समाज को शर्मसार करने वाली घटना, झाड़ियों में पड़ी मिली मासूम बच्ची

रामेश्वर शर्मा ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ने वाला व्यक्ति भगत सिंह, चंद्रशेखर आजादी की पूजा करता है, भारत माता की वंदना करता है. दिग्विजय सिंह की भलाई इसमें ही है कि वे हिंदुस्तान को समझे और भारतीय संस्कृति को समझे. उन्होंने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर हिंदुस्तान की प्रगति के लिए है, सर्वांगीण विकास के लिए है.

इसे भी पढ़ेः BREAKING: एम्स भोपाल के डिप्टी डायरेक्टर सस्पेंड, 1 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ हुए थे गिरफ्तार

रामेश्वर शर्मा ने कहा कि दिग्वजिय सिंह सरस्वती शिशु मंदिर पर बोलना बंद करें. अगर बोलने की थोड़ी बहुत औकात, ताकत और हिम्मत है तो मदरसों के बारे में बोलो. जहां आतंकवाद को पैदा किया जाता है, जहां मानवता को कुचला जाता है, उनकी तालीम पर विचार करो. उन्होंने कहा कि जहां आतंकवाद फैलता है, अलगाववाद फैलता है.

इसे भी पढ़ेः बीच सड़क पर पार्किंग को लेकर हुआ विवाद, BJP नेता ने महिला यातायात सूबेदार के ऊपर चढ़ाई कार

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के लिए स्कूलों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. दिग्विजय ने कहा है कि सरस्वती शिशु मंदिर में दूसरे धर्मों के खिलाफ नफरत का बीज बोया जा रहा है. इसी से फिर सांप्रदायिक कटुता और दंगे-फसाद होते हैं. जिस पर प्रज्ञा ठाकुर ने पलटवार किया है.

इसे भी पढ़ेः राष्ट्रवादीता पर बीडी शर्मा-दिग्विजय भिड़े, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पूछा- क्या मदरसा के अंदर राष्ट्रवादी तैयार होते हैं?