नई दिल्ली। दिल्ली सरकार द्वारा डेंगू के खिलाफ चलाए जा रहे ’10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट, हर रविवार डेंगू पर वार‘ महाअभियान के तहत इस सप्ताह दिल्ली की सभी आरडब्लूए ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सभी आरडब्लूए ने 26 सितंबर को सुबह 10 बजे से अपनी-अपनी सोसायटी में रहने वाले निवासियों के साथ अपने घरों और आसपास जमा साफ पानी की जांच की और उसे बदलकर डेंगू के खिलाफ हमला बोला. साथ ही आरडब्ल्यूए के सदस्यों ने अपने परिचितों और दोस्तों को फोन कर दिल्ली सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस महा अभियान में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया.
शनिवार 25 सितंबर को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सभी आरडब्ल्यूए से अपील करते हुए कहा था कि सभी आरडब्ल्यूए अपनी सोसायटी को डेंगू से बचाने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान ’10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट’ का पालन कराएं. हमें अपने घर और सोसायटी में चेकिंग करनी है कि कहीं साफ पानी इकट्ठा तो नहीं, अगर है तो उसे उड़ेल दें, बदल दें या उसमें पेट्रोल या तेल डाल दें. सीएम ने सभी आरडब्ल्यूए से अनुरोध करते हुए कहा कि आइए हम सब डेंगू को हराने में अपनी जिम्मेदारी निभाएं. आइए, हम सब डेंगू को हराने में अपनी जिम्मेदारी निभाएं.
‘आरडब्ल्यूए रहो तैयार, हर रविवार डेंगू पर वार‘
दिल्ली सरकार द्वारा चलाए जा रहे डेंगू के खिलाफ महा अभियान के इस सप्ताह की थीम दिल्ली के आरडब्ल्यूए रहे. सरकार ने इस थीम की टैग लाइन ‘आरडब्ल्यूए रहो तैयार, हर रविवार डेंगू पर वार‘ दिया.
भारत बंद को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर ने किसानों से की अपील, कहा- आंदोलन छोड़कर वार्ता का रास्ता अपनाएं
पिछले साल की तरह इस बार भी दिल्ली सरकार ने दिल्ली में डेंगू को खत्म करने के लिए ‘10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट’ महा अभियान की शुरुआत की है. दिल्ली सरकार के सभी मंत्री, विधायक और अधिकारी भी अभियान में हिस्सा लेकर हर रविवार को अपने-अपने घरों में जमा पानी की सफाई कर रहे हैं. साथ ही, दिल्ली में रह रहे सभी लोगों को विभिन्न माध्यमों के जरिए अभियान के साथ जुड़कर हर सप्ताह अपने घर के कूलर, गमलों आदि का पानी बदलने और आसपास जमा पानी की सफाई करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. हम सभी को मिलकर हर हाल में मच्छरों को पनपने से रोकना है. 10 हफ्तों तक हम सब को ऐसा करना है और डेंगू को हराना है.
साफ पानी के अंदर पैदा होते हैं डेंगू के अंडे
उल्लेखनीय है कि हर साल डेंगू के सबसे ज्यादा मामले 1 सितंबर से 15 नवंबर के बीच आते हैं. डेंगू का मच्छर केवल साफ पानी में पैदा होता है. साफ पानी के अंदर डेंगू के अंडे पैदा होते हैं और वो अंडे 8 से 10 दिन के अंदर मच्छर में बदल जाते हैं. अगर हम 8 दिन से पहले उस पानी को बदल दें और उस अंडे को नष्ट कर दें, तो मच्छर पैदा ही नहीं होंगे. यह मच्छर 200 मीटर से ज्यादा नहीं उड़ सकते. अगर आपके घर में डेंगू होता है, तो आप यह मानकर चलें कि मच्छर आसपास ही पैदा हुआ है. लिहाजा, डेंगू को खत्म करने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली में रहने वाले हर व्यक्ति को 10 हफ्तों तक केवल 10-10 मिनट देने की अपील की जा रही है. अगर हर दिल्ली वासी अपने घर और आसपास इकट्ठे साफ पानी की अच्छे से जांच कर लें और यह सुनिश्चित कर लें कि आपके पड़ोसियों ने भी अपने घर में जांच कर ली है, तो डेंगू और चिकनगुनिया से सुरक्षित रह सकते हैं.
डेंगू की रोकथाम के लिए तैयार दिल्ली सरकार
दिल्ली सरकार डेंगू की रोकथाम के लिए पूरी तरह तैयार है. घर-घर पर अधिकारी डेंगू की जांच करने जा रहे हैं. इसके अलावा दिल्ली सरकार 10 हफ्ते 10 बजे 10 मिनट अभियान बड़े स्तर पर चला रही है. पिछले दो सालों में यह अभियान डेंगू की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने में बेहद ही कारगर साबित हुआ है. परिणाम स्वरूप बीते 20 सितंबर 2021 तक दिल्ली में 87 केस पाए गए हैं, जबकि पिछले सालों में सितंबर महीने के दौरान डेंगू के 2020 में 188 केस, 2019 में 190 केस, 2018 में 374 केस, 2017 में 1103 केस, 2016 में 1300 केस और 2015 में 6775 पाए गए थे.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें