मुंबई. खतरों का सबसे खतरनाक शो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ का रविवार रात 26 सितंबर को समापन हो गया है. एडवेंचर्स रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 को अपना विनर मिल गया है. अर्जुन बिजलानी ने खतरों के खिलाड़ी 11 का खिताब जीत लिया है. अर्जुन के साथ फिनाले में दिव्यांका त्रिपाठी और विशाल आदित्य सिंह भी थे, जिन्हें हराते हुए अर्जुन ने ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया और वहीं, दिव्यांका त्रिपाठी पहली रनर अप रहीं.
अर्जुन बिजलानी बने विनर
स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के सीजन 11 का नतीजा आने के बाद फैंस थोडे अचंभित भी हैं क्योंकि उन्होंने जो उम्मीद लगा रखी थी नतीजा उससे बिल्कुल उलट आया है. अर्जुन बिजलानी ने खतरों के खिलाड़ी 11 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है और दिव्यांका त्रिपाठी जीत से महज एक कदम पीछे रह गईं.
इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ के सीनियर IPS बोले- ऐसा नहीं होता कि इंस्पेक्टर साहब बैठें हैं तनकर और एसपी खड़े हैं… अक्षय कुमार ने दिया ये जवाब …
रोहित शेट्टी ने की थी अर्जुन की तारीफ
अर्जुन बिजलानी की तारीफ खुद शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने भी की थी. उन्होंने कहा था कि अर्जुन हमेशा अपना टास्क शांति से कम्प्लीट करते हैं वो ना हड़बड़ी मचाते हैं ना ही जीतने के बाद दिखावा करते हैं. जाते हैं टास्क खत्म करते हैं और वापस अपनी जगह पर आ जाते हैं. हर बार उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
#KKKGrandFinale Darr Vs dare ka winner haiiiii @Thearjunbijlani!!!
Tell us your reaction 😲 in the comments below. pic.twitter.com/lEYQoJ3rs9— ColorsTV (@ColorsTV) September 26, 2021
अर्जुन बिजलानी ने ‘मिले हम तुम’, ‘कसम’ और ‘नागिन’ जैसी टीवी सीरियल्स के लिए जाने जाते हैं. अर्जुन बिजलानी ने ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ के पूरे सीजन में असाधारण प्रदर्शन किया था. फिनाले के दिन अर्जुन बिजलानी का मुकाबला दिव्यांका त्रिपाठी और विशाल आदित्य सिंह से था. अर्जुन बिजलानी को विनर बनने पर ट्रॉफी के साथ 20 लाख रुपए और एक कार मिली है.
इसे भी पढ़ें – IPL 2021, CSK vs KKR: अंतिम गेंद पर चेन्नई ने कोलकाता को 2 विकेट से हराया, प्वॉइंट टेबल में फिर से टॉप पर पहुंची ‘धोनी ब्रिगेड’
दिव्यांका को माना जा रहा था विनर
शो का नतीजा कुछ भी हो लेकिन फैंस को पूरी उम्मीद थी कि इस बार दिव्यांका त्रिपाठी बाजी जीतेंगी और वो ही बनेंगी खतरों के खिलाड़ी 11 की विनर. पहले टास्क से ही दिव्यांका ने यह बात साबित कर दी थी कि वो सबसे दमदार हैं, सबको टक्कर देने वाली हैं और जीतने के लिए आई हैं. इसके बाद हुए सभी टास्क में दिव्यांका का जज्बा देखकर हर किसी ने दांतो तले ऊंगलियां चबा ली थी. यहां तक कि दिव्यांका को ‘मगर रानी’ का दर्जा भी दिया गया था.
बता दें कि ट्रॉफी के लिए फिनाले में टॉप-5 कंटेस्टेंट्स पहुंचे थे. जिनमें अर्जुन बिजलानी, दिव्यांका त्रिपाठी, राहुल वैद्य, विशाल आदित्य सिंह और श्वेता तिवारी का नाम शामिल है. अर्जुन बिजलानी की पत्नी नेहा स्वामी ने पहले ही अपने पति को विनर कन्फर्म कर दिया था. नेहा स्वामी ने ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ की ट्रॉफी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिस पर अर्जुन बिजलानी का नाम लिखा हुआ है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक