नवरात्र पर यदि मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने डोंगरगढ़ जाने का प्लान कर रहे है, तो ये खबर आपके काम किया है. कही ऐसा न हो कि आपको डोंगरगढ़ जाने के बाद भी मंदिर में दर्शन की अनुमति न मिले.
इस कोरोनाकाल में नवरात्र में दर्शन को लेकर एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें दर्शन करने वाले भक्तों के लिए कई नियम बनाएं गए है. यदि वे उनका पालन नहीं करेंगे तो उन्हें दर्शन करने मंदिर जाने की अनुमति नहीं होगी.
अक्टूबर माह में तीसरी लहर आने की आशंका को देखते हुए डोंगरगढ़ में नवरात्रि में प्रतिबंध अनिवार्य है. कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है. पिछले डेढ़ वर्षों से मां बम्लेश्वरी मंदिर में मेला प्रतिबंधित किया गया है. आंशिक छूट के साथ सिर्फ दर्शन करने की अनुमति होगी.
कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा. 72 घंटे की कोविड-19 जांच रिपोर्ट के बिना प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. साथ ही कोरोना टीका के दोनों डोज की रिपोर्ट भी साथ लेकर आना अनिवार्य है. इस गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग को चेक पाईंट में टीम बनाकर तैनात रहेगी.
इस बैठक में कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक डी श्रवण, अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण एवं डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल उपस्थित थे.