रायपुर. स्वराज इंडिया के संयोजक योगेंद्र यादव ने सुशील गुप्ता को राज्यसभा का टिकट दिए जाने पर केजरीवाल की राजनीति को लेकर सवाल खड़े किए हैं. योगेंद्र यादव ने लल्लूराम डॉट कॉम से खास मुलाकात में कहा कि जो देश की बीमार राजनीति का इलाज करने आए थे. वो डॉक्टर खुद देश में उस बीमारी के संक्रमण से सबसे ज़्यादा पीड़ित हैं. ये देश के लिए दुर्भाग्य की बात है और जिससे आज देश की राह पर चलते व्यक्ति का विश्वास टूट गया है. योगेन्द्र यादव ने कहा कि जो पार्टी कहती थी कि पैसे से सत्ता और सत्ता से पैसा के कुचक्र को तोड़ेगी. वो पार्टी अब देश की उम्मीदों पर कुठाराघत कर रही है.

योगेंद्र यादव ने साफ तौर से कहा कि जिस गुप्ता को आप ने टिकट दी है उसके पास एकमात्र योग्यता है उसका धनाड्य होना. उन्होंने एक बार फिर से आशंका जताई कि सुशील को टिकट देना पैसों के लेन देन का मामला हो सकता है. हालांकि किसने किसको पैसे दिए होंगे. इस बारे में मुझे नहीं मालूम. लेकिन जिस व्यक्ति की एकमात्र योग्यता पैसा हो. जो व्यक्ति दो महीने पहले कांग्रेस छोड़कर आया हैं, जिसने चार महीने पहले दिल्ली में केजरीवाल पर गबन का आरोप लगाकर पोस्टर लगाये थे. उसमें ऐसी क्या योग्यता आ गई है. जो आप ने उसे टिकट दे दी.

गौरतलब है राज्यसभा चुनाव के लिए आप पार्टी ने संजय सिंह, एनडी गुप्ता और सुशील गुप्ता को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है. जबकि पार्टी ने कुमार विश्वास और आशुतोष का नाम काट दिया. इसे लेकर पार्टी की ज़बरदस्त आलोचना हो रही है.

देखिए योगेंद्र यादव से पूरी बातचीत का वीडियो

https://www.facebook.com/lalluramnews/videos/224288688115963/