रायपुर। किसानों के संयुक्त संघर्ष समिति के आव्हान पर आज भारत बंद को छत्तीसगढ़ व रायपुर की जनता का भी अभूतपूर्व समर्थन मिला, दुकानें और बाजार बंद रहे। बंद को सफल बनाने और आम जनता का समर्थन मांगने माकपा कार्यकर्ताओ ने सुबह से जत्थे निकालकर शहर भ्रमण किया और आम जनता व व्यापारियों से समर्थन की अपील की।
इसे भी पढे़ं : CG ACCIDENT: अपने दोस्त के साथ बाइक से घर जा रही थी लड़की, हाइवा के रौंदने से मौके पर मौत, हंगामा जारी…
जानकारी देते हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य और ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच की ओर से धर्मराज महापात्र ने बताया कि, प्रातः 7 से बजे माकपा व सीटू के कार्यकर्ता जत्थे की शक्ल में शहर में घूमते रहे, बंद को जनता का अपार समर्थन मिला माकपा कार्यकर्ताओं के साथ किसान सभा, सीटू, एसएफआई, नवजवान सभा, दवा प्रतिनिधियो और समाजवादी पार्टी तथा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भी बंद को सफल बनाने जत्थे में शामिल हुए.
इसे भी पढे़ं : स्वसहायता समूह के नाम पर महिलाओं के साथ करोड़ों की ठगी, आरोपी महिला फरार
जयस्तंभ चौक पहुंच कर माकपा कार्यकर्ताओ ने केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ नारे के साथ जबरदस्त प्रदर्शन किए यहां लगभग चक्का जाम की स्थिति रही । यहां सभा को धर्मराज महापात्र, एम के नंदी, एस सी भट्टाचार्य, प्रदीप गभने से सम्बोधित करते हुए किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वाले प्रतिगामी और किसान विरोधी कानूनों को वापस लेने की मांग करते कहा कि किसानों का यह आंदोलन न केवल भारतीय कृषि के हित में है बल्कि यह हमारे भोजन की सुरक्षा के लिए भी जरूरी है। भंडारण की सीमा हटाने का अर्थ काला बाजारियों को लूट की खुली छूट देना है। सरकार स्वामीनाथन आयोग द्वारा सरकार अनुशंसित न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी रूप से लागू करके किसानों के साथ न्याय करे.
इसे भी पढे़ं : बड़ी खबरः नवरात्र में मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने जा रहे है डोंगरगढ़… तो पूरी पढ़ ले ये खबर… सिर्फ इन्हें मिलेगी इंट्री
रायपुर में बंद अभूतपूर्व रूप से सफल और शांति पूर्ण रहा । माकपा नेता धर्मराज महापात्र ने सफल बंद के लिए रायपुर व प्रदेश की जनता को धन्यवाद और बधाई दी और मोदी सरकार से तत्काल किसान विरोधी काले कानून वापस लेने की मांग की.
आज बंद को सफल कराने के निकले जत्थे में प्रमुख रूप से ट्रेड यूनियनों के संयोजक धर्मराज महापात्र, सीटू महासचिव एम के नंदी माकपा जिला सचिव प्रदीप गभने , एस सी भट्टाचार्य, मारुति डोंगरे, अजय कन्नौजे एसएफआई के राजेश अवस्थी, रिनेश लसेल, नवजवान सभा के मो. साजिद रजा, सीटू के बिभाष पैतुन्दी, नवीन गुप्ता, मनोज देवांगन, भाऊ राम वर्मा, सुरेश देवांगन, मोहम्मद कैफ, दुर्गा झा,मुन्ना बिसेन, जितेंद्र शुक्ला, कृतेश चौरसिया, चंद्रशेखर तिवारी, राजेश साहू , पुनऊराम तारक ,अजय ठाकुर , तिलक देवांगन, ज्वाला प्रसाद देवांगन, कोमल पात्रे ,चंन्द्र कुमार पटेल, भावेश , गोपाल यादव , विजय पटले, राहुल यादव, परदेसी साहू , भोन्दू साहू , पप्पू डेकाटे सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने हिस्सा लिया । पूरे प्रदेश में सीटू, इंटक, एटक, एक्टू, एच एम एस व अन्य ट्रेड यूनियनों के साथियों तथा माकपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन, धरना, चक्का जाम भी आयोजित किए .
इसे भी पढे़ं : निलंबित एडीजी जीपी सिंह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की खरी-खरी, कहा- सरकार के करीबी हैं तो एक दिन भुगतना होगा…
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करे
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक