मोसीम तड़वी,बुरहानपुर। फूड सेफ्टी विभाग ने ब्रांडेड पैकेट में घटिया चायपत्ती पैकिंग करने के खेल का भंडाफोड़ किया है। कार्रवाई में लाखों रुपए के घटिया चायपत्ती जब्त की गई है। घटिया चायपत्ती का खेल बुरहानपुर के सिंधी बस्ती स्थित परियलदास इंटरप्राइजेस में चल रहा था। फिलहाल मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। फूड सेफ्टी विभाग और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
दरअसल सिंधी बस्ती स्थित परियलदास इंटरप्राइजेस में घटिया चायपत्ती पैकिंग की शिकायत फूड सेफ्टी विभाग में की गई थी। शिकायत पर फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को छापामार कार्रवाई की।
इसे भी पढ़ेः CM शिवराज का दिग्विजय सिंह के धरने पर जवाब, कहा- ‘दिग्गी राजा’ किसानों के लिए धरने पर बैठकर कर रहे नाटक
अधिकारी, जब परियलदास इंटरप्राइजेस में के अंदर दाखिल हुए तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गई। वहां ब्रांडेड पैकेट में घटिया चायपत्ती की पैकिंग हो रही थी। है कार्रवाई के बाद इस तरह के अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों में हड़कंप मच गया। करोड़पति चाय और आसाम चाय के नाम से रीपैकिंग की जा रही थी जिसका उसके पास कोई लाइसेंस नहीं था।
इसे भी पढ़ेः CM शिवराज ने कमलनाथ को बताया ट्विटर मास्टर, कहा- जमीन पर आकर वस्तुस्थिति को देखते नहीं
चायपत्ती के सैंपल भोपाल भेजे गए
जानकारी देते हुए फूड सेफ्टी ऑफिसर कमलेश डावर ने बताया कि रिपैकिंग के लिए लाइसेंस की जरूरत होती है। इनके पास इस तरह का कोई भी लाइसेंस नहीं मिला है। इसलिए कार्रवाई की गई है। फूड सेफ्टी ऑफिसर ने चायपत्ती के सैंपल भोपाल भेजे गए हैं। सैंपल आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ेः सम्राट मिहिर भोज प्रतिमा विवाद मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 60 से 70 उपद्रवियों पर हुआ मामला दर्ज
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक