दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में लगातार दो दिनों से डबल हेडर मुकाबला चल रहा था. अब आज सिर्फ एक मुकाबले का दिन है. आज राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच ये मुकाबला खेला जाएगा. ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है. दोनों टीमों के लिए आज के मुकाबले में जीतना जरूरी है.
बता दें कि आज की जीत से राजस्थान रॉयल्स के प्लेऑफ खेलने की उम्मीदों को पंख लगेगा. वहीं, पॉइंट्स टैली में दोनों ही टीमों में फिलहाल सबसे नीचे हैं. राजस्थान जहां 9 मैचों में 8 अंक के साथ 7वें नंबर पर है. तो वहीं सनराइजर्स 9 में से सिर्फ 1 मैच जीतकर सबसे नीचले पायदान पर है.
IPL 2021 में आज दोनों टीमें दूसरी बार भिड़ेंगी. इससे पहले भारतीय मैदान पर जब पहले चरण में दोनों टीमें भिड़ी थी, तो मुकाबला राजस्थान ने जीतकर अपने नाम कर लिया था. इन दो टीमों के बीच पिछले 5 मैचों का रिपोर्ट कार्ड 3-2 से राजस्थान के नाम रहा है. IPL के ओवरऑल आंकड़े या दुबई में इन दोनों टीमों के बीच खेले मुकाबलों के आंकड़े देखेंगे तो टक्कर बराबरी की रही है.
इसे भी पढ़ें – टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान, खिलाड़ी ने कोहली को 10 बार किया है आउट …
IPL की पिच पर दोनों टीमें अब तक 14 बार टकरा चुकी हैं, जिनमें 7-7 जीत दोनों के ही हिस्से में आई है. वहीं दुबई में भी आज तीसरी बार राजस्थान और हैदराबाद आमने सामने होगी. इससे पहले खेले 2 मुकाबलों में बाजी 1-1 जीत से बराबर रही है.
IPL 2021 के दूसरे हाफ में दोनों टीमों का हाल
बता दें कि राजस्थान की टीम को अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. दिल्ली की टीम ने राजस्थान को 33 रनों से हराया दिया था. इस मैच में रॉयल्स की बल्लेबाजी विफल रही थी. कप्तान सैमसन को छोड़ कोई बल्लेबाज विकेट पर जम नहीं सका था. वहीं सनराइजर्स पहले हाफ में तो खेले गए 7 मैचों में एक मुकाबला जीत भी गए थे. लेकिन दूसरे हाफ में अभी तक उनका खाता नहीं खुला है. ऑरेंज आर्मी ने शुरुआती दोनों मुकाबले गंवाए हैं.
दोनों टीमों की बात करें तो राजस्थान की टीम अपने कुछ बड़े नामों के बगैर भी बेहतर खेल रही है. टीम ने अपना अप्रोच बदला है. एविन लुइस और क्रिस मॉरिस पिछले मैच में इंजरी के चलते नहीं खेले थे. इन दोनों के अभी तक खेलने को लेकर कोई संकेत भी नहीं दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें – खतरनाक फॉर्म में हैं टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, IPL में टीम को जिताया हारा हुआ मैच …
उधर, SRH की लिए प्लेइंग इलेवन में जेसन होल्डर की मौजूदगी बड़ा पॉजिटिव हैं. उन्होंने पिछले मैच में अकेले उतने रन बनाए थे, जितने राजस्थान के टॉप फोर बल्लेबाजों ने मिलकर बनाए थे. इसके अलावा दो बड़ी समस्या भी इस टीम के साथ है, जो हार की लगातार वजह बनी है.
इनमें पहली समस्या तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का 57 वाला बॉलिंग औसत है, जो IPL में अब तक का सबसे खराब है और दूसरी समस्या डेविड वॉर्नर की बैटिंग औसत की है, जो 24. 4 का है. और ये IPL में उनका दूसरा सबसे खराब बैटिंग औसत है.
इस प्रकार होंगी टीमें
सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे, शेरफेन रदरफोर्ड, ऋद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, राशिद खान, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी नटराजन, बासिल थंपी, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, अब्दुल समद, जे सुचित, जेसन होल्डर, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, केदार जाधव, मुजीब-उर-रहमान, जेसन रॉय.
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, एविन लुईस, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, ओशाने थॉमस, मुस्तफिजुर रहमान, तबरेज शम्सी, ग्लेन फिलिप्स, चेतन सकारिया, रेयान पराग, राहुल तेवतिया, आकाश सिंह, अनुज रावत, केसी करियप्पा, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, मयंक मार्कंडे, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, महिपाल लोमरोर.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक