मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री Karisma Kapoor अपने पिता Randhir Kapoor के साथ The Kapil Sharma Show के अपकमिंग एपिसोड में नजर आने वाली हैं. इस अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें कपिल शर्मा एक्टर और शो में गेस्ट बनकर आए रणधीर कपूर से कुछ सवाल पूछते हैं, जिसका वो मजेदार जवाब देते हैं.

सामने आए इस वीडियो में प्रोमो में कपिल कहते हैं, रणधीर जी फिल्म ‘कल आज और कल’ में आपका और बबिता जी का एक गाना था आप यहां आए किस लिए, आपने बुलाया इसलिए. इस गाने में शादी का इरादा वाली कुछ लाइन थीं. ये स्टोरी की डिमांड थी कि आपके अंदर से निकली थी ये डिमांड.

इसे भी पढ़ें – टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान, खिलाड़ी ने कोहली को 10 बार किया है आउट …

जिसके बाद Randhir Kapoor ने जवाब दिया कि मेरी डिमांड पहले बनी हुई थी इसलिए मैंने की. रणधीर कपूर के कहने का तात्पर्य था कि मैं बबिता से शादी करना चाहता था, इसलिए मैंने गाने में ये डिमांड की.

इसके बाद कपिल ने Randhir Kapoor से पूछा कि आपके स्वर्गीय पिता राज कपूर जब रोमांटिक सीन शूट करते थे, तो क्या वो सेट पर आपके सामने ऐसा कर लेते थे या आपको सेट से बाहर भेज देते थे. रणधीर ने कहा, ये सब एक्टिंग होती है, ऐसे मैंने 1500 रोमांटिक सीन्स किए हैं. कईयों के साथ मैं रियली करना चाहता था और कईयों के साथ कभी नहीं करना चाहता था.

इसे भी पढ़ें – खतरनाक फॉर्म में हैं टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, IPL में टीम को जिताया हारा हुआ मैच …

https://www.instagram.com/p/CUST31bNVkh/

एक्टर Randhir Kapoor का ये जवाब सुनकर करिश्मा शर्मा जाती हैं, उनका चेहरा शर्म से लाल हो जाता है. कपिल भी इस जवाब को सुनकर खूब हंसते हैं. बता दें कि इससे पहले करिश्मा का शो के कलाकार कीकू शारदा के साथ एक वीडियो सामने आया था. इस वीडियो में करिश्मा कीकू के साथ फिल्म जीत के गाने यारा ओ यारा पर डांस करती नज़र आ रही थीं.