रायपुर। किसानों के संयुक्त संघर्ष समिति के आव्हान पर आज भारत बंद को छत्तीसगढ़ व रायपुर की जनता का भी अभूतपूर्व समर्थन मिला. जिसको लेकर किसानों ने आज जय स्तंभ चौक में प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में दिल्ली से किसान नेता डॉ. सुनीलम और सत्यवान भी पहुंचे हैं. जो छत्तीसगढ़ सरकार से किसान प्रदर्शन का सहयोग करने की मांग कर रहे हैं. किसानों का यह प्रदर्शन तीन केंद्रीय कृषि कानून बिल को लेकर है. किसानों ने मोदी सरकार को किसान विरोधी बताया है.

इसे भी पढे़ं : किसानों के भारत बंद पर कांग्रेस के साथ ही नक्सलियों के समर्थन पर पूर्व कृषि मंत्री ने उठाए सवाल, कहा- सरकार क्या कर रही अंदाजा लगाईए

वहीं किसान नेता डॉ. सुनीलम का कहना है कि किसान प्रदर्शन में भारत बंद को लेकर जनता का बखूबी समर्थन मिला है. मोदी सरकार किसानों को बर्बाद करने में तुली है. देश के सभी राज्यों में हम किसान महापंचायत का आयोजन कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ की सरकार से हमारी मांग है कि यहां किसानों का एक-एक दाना धान खरीदे. सिर्फ 25 सौ रुपये प्रति क्विंटल देने से बात नहीं बनेगी.

इसे भी पढे़ं : गंदगी का लगा अंबार: निगम सरकार.. यहां प्रदर्शनकारी हो रहे खतरनाक बीमारियों का शिकार, बदबू और गंदगी के बीच लगा रहे गुहार…

किसान नेता सत्यवान ने कहा- देश में किसान आंदोलन आज विश्व की बड़ी शक्ति बनकर उभरी है. किसानों के आगे सरकारों को झुकना ही होगा. किसान नेता पारस नाथ साहू ने कहा- राजिम में किसान महापंचायत ऐतिहासिक होगा. हमने बड़ी तैयारी की है. 20 हजार से अधिक किसान जुट रहे हैं.

इसे भी पढे़ं : अनोखी प्रेम कहानीः कोरोना ने पत्नी को छीना तो पति ने बना दिया मंदिर, परिवार सुबह-शाम रोज करते हैं पूजा