भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से केन्द्रीय सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने आज मुख्यमंत्री निवास में मुलाकात की. जहां सीएम शिवराज सिंह ने डॉ. मुरुगन को मध्यप्रदेश से राज्यसभा के लिए उनके निर्वाचन पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि मध्यप्रदेश को एक और केंद्रीय मंत्री मिला है. चौहान ने डॉ. मुरुगन का मुँह भी मीठा करवाया.

इसे भी पढ़ेः BREAKING: एल मुरूगन निर्विरोध निर्वाचित हुए राज्यसभा सांसद, विधानसभा अध्यक्ष ने दी बधाई

दरअसल, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन आज मध्यप्रदेश से राज्यसभा की एक सीट पर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए है. उपचुनाव के लिए दोपहर तीन बजे तक प्रत्याशी द्वारा नाम वापस लेने का समय निर्धारित था. इस उपचुनाव के लिए एकमात्र प्रत्याशी मुरुगन थे और नाम वापसी का निर्धारित समय बीतने के बाद उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया.

इसे भी पढ़ेः थाने से घर जा रहे ट्रेनी DSP को ट्रक ने मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल अवस्था में रेस्क्यू कर निकाला गया बाहर

मुरुगन को यहां विधानसभा परिसर में राज्यसभा उपचुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी एवं विधानसभा के प्रमुख सचिव ए पी सिंह ने निर्वाचित घोषित किया. मुरुगन निर्वाचन संबंधी प्रमाणपत्र हासिल करने के लिए स्वयं विधानसभा पहुंचे.

इसे भी पढ़ेः महिला हॉकी टीम पहुंची भोपाल: कल CM शिवराज करेंगे खिलाड़ियों को सम्मानित, तस्वीरों में देखिए कैसे हुआ स्वागत

बता दें कि मुरुगन ने 21 सितंबर को नामांकनपत्र दाखिल किया था. नामांकनपत्र दाखिले की अंतिम तिथि 22 सितंबर थी और अगले दिन नामांकनपत्र की जांच की गई. मूल रूप से तमिलनाडु निवासी मुरुगन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहे हैं और उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में हाल ही में शामिल किया गया. पेशे से अधिवक्ता मुरुगन को भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने मध्यप्रदेश से राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया है.

इसे भी पढ़ेः वैक्सीनेशन महाअभियान-4 में 11 लाख लोगों को लगा टीका, इस महिला स्वास्थ्यकर्मी ने बिना छुट्टी लिए लगाई 61 हजार लोगों को वैक्सीन

गौरतलब है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता थावरचंद गेहलोत ने 07 जुलाई को राज्यसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था और इस वजह से एक सीट रिक्त हुई थी. गहलोत को कर्नाटक में राज्यपाल बनाया गया है. गहलोत का कार्यकाल दो अप्रैल 2024 तक था, इसलिए उनके त्यागपत्र के कारण रिक्त हुयी सीट पर विजयी प्रत्याशी मुरुगन का कार्यकाल 2 अप्रैल 2024 तक रहेगा. मध्यप्रदेश में राज्यसभा की कुल 11 सीट हैं, जिनमें से 08 भाजपा के और 03 कांग्रेस के हैं.

इसे भी पढ़ेः बड़ी खबर: बर्थडे पार्टी में बुलाकर महिला कांस्टेबल से गैंगरेप, फेसबुक पर हुई थी दोस्ती, 2 गिरफ्तार