शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर में एक निजी कंपनी के एकाउंटेंट ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. पुलिस के मुताबिक एकाउंटेंट का नाम संजय माहेश्वरी ने एक कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी की है. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. परिजनों के मुताबिक युवक डिप्रेशन का शिकार था. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर तफ्तीश में जुट गई है.
दरअसल, ये पूरा मामला पुरानी बस्ती थाने क्षेत्र का है. पुरानी बस्ती थाना प्रभारी बृजेश तिवारी ने बताया कि भाटा गांव स्थित ढेबर सिटी के ब्लॉक सी में अकाउंटेंट का काम करने वाले संजय माहेश्वरी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है.
परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक संजय महेश्वरी पिछले लंबे समय से डिप्रेशन का शिकार था. मृतक ने सप्ताह भर पहले भी आत्महत्या का प्रयास किया था, लेकिन परिजनों ने उसे बचा लिया था.
पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के कमरे से किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः महिला हॉकी टीम का भोपाल आगमन, शिवराज सरकार करेगी सम्मान, हर खिलाड़ी को मिलेंगे इतने रुपये