सत्या राजपूत, रायपुर। राजधानी रायपुर में स्वाइन फ्लू ट्रेसिंग सैंपल रिपोर्ट आ गई है. स्वाइन फ्लू पीड़ित मरीज़ों के परिजनों का सैंपल लिया गया था. सैंपल को जांच के लिए एम्स रायपुर भेजा गया था. सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मीरा बघेल ने बताया कि तिल्दा से मिले स्वाइन फ़्लू मरीज़ के परिजनों का सैंपल लिया गया था, जिसे जांच के लिए एम्स भेजा गया था. उनकी रिपोर्ट आ गई है. उनके सभी परिजनों की रिपोर्ट निगेटिव हैं, बिल्कुल लिए राहत भरी ख़बर है.
साथ ही बताया कि इसके पहले चार और मरीज़ के परिजनों का सैंपल लिया गया था. सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. रायपुर में पिछले तीन माह के अंदर पांच स्वाइन फ्लू के मरीज़ मिले हैं, जिनमें से तीन डिस्चार्ज हो चुके हैं. एक मरीज़ की मौत हो चुकी है. एक मरीज़ का इलाज जारी है.
इसे भी पढ़ेः चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने किया दावा, राजधानी में भी हुआ 100% टीकाकरण
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक