कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 10 साल के मासूम की मौत के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने अनसुलझी गुत्थी को सुलझा ली है. मामले में खुलासा हुआ कि उसकी जहर देकर हत्या की गई थी. सबूतों के आधार पर मासूम की सौतेली मां जूली ही कातिल निकली है. उसने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म भी कबूल किया है. पुलिस ने मृतक नितिन की पीएम रिपोर्ट आने के बाद जूली के खिलाफ बेटे की हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. सौतली मां ने 10 लाख रुपए और प्लाट हथियाने के लिए जहर देकर उसकी हत्या की थी.
इसे भी पढ़ेः MP में यहां डेंगू के साथ बढ़ रहा वायरल फीवर का प्रकोप, 26 नए मरीज आए सामने
दरअसल, पूरा मामला मुरार थाना क्षेत्र का है. जहां राजू मिर्धा के 10 साल के बेटे नितिन की बीते शुक्रवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. नितिन ने रात में खाना खाया था और उसके बाद उसे बैचेनी महसूस हुई. जिसके बाद हालत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. हालांकि उस समय सौतेली मां जूली का कहना था कि उसे सांप ने डस लिया था, लेकिन डाक्टर ने आशंका जताई थी कि बच्चे की मौत सर्पदंश से नहीं हुई है. किशाेर की मौत जहर से हुई है.
इसे भी पढ़ेः गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर वर्धमान ट्रेडर्स पर GST ने मारा छापा, कार्रवाई जारी
पुलिस हरकत में आई और जब पुलिस द्वारा पड़ताल की गई तो पता चला कि जूली मृतक की सौतली मां, मृतक के पिता राजू की पहली पत्नी की मौत भिंड रोड पर हुए हादसे में 2019 में हो गई थी. ऐसे में पत्नी की मौत के बाद उसे क्लेम के 16 लाख रुपए मिले थे. उन रुपयों में से बेटे के नाम पर 10 लाख रुपए जमा करा दिए थे और एक प्लाट भी उसके नाम पर लिया गया था. जिसके चलते जूली को जलन होती थी, और वह मासूम नितिन से नफरत करने लगी थी.
इसे भी पढ़ेः BREAKING: रेप मामले में फरार अभाविप का पूर्व महामंत्री गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि वो अपने पति से आए दिन उन रुपयों को उसके नाम करने के लिए झगड़ा किया करती थी. संदेह के आधार पर जूली से पूछताछ करने पर उसने कबूल किया कि प्लाट व 10 लाख रुपए हथियाने के लिए उसी ने खाने में मिलाकर नितिन को जहर दिया था. उसी ने उसकी हत्या की है. साथ ही पुलिस ने पीएम रिपोर्ट का आते ही हत्या का मामला दर्ज कर जूली को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ेः पिछले उपचुनाव 28 में से 19 सीट जिताने वाले भूपेंद्र सिंह पर भाजपा ने फिर जताया भरोसा, 68 फीसदी है सक्सेस रेट
गौरतलब है कि पुलिस को पड़ताल में पता चला है कि जूली के पहले पति भरत उर्फ बंटी की मौत भी संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी. पीएम रिपोर्ट से भरत की मौत भी जहर से होने का पता चला था. भरत ने भी बाजार से आकर खाना खाया और चाय पी थी. उसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई थी. घरवाले इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां उसकी मौत हो गई. जनकगंज थाना पुलिस ने जहर देने व खाने के कोई स्पष्ट साक्ष्य नहीं मिलने पर मर्ग डायरी को क्लोज कर दिया था. शुरुआती पड़ताल में पुलिस को आशंका है कि जूली साइको भी हो सकती है. ऐसे में इस जांच को फिर से तेज किया जा सकता हैं.
इसे भी पढ़ेः नागिन का बदला….! दो साल पहले पिता ने नाग को मारा तो नागिन ने ली बेटे की जान, दोनों बेटियों को भी डसा लेकिन बच गई जान
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक