निशांत राजपूत, सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में आज भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 नापी गई है. बताया जा रहा है कि कई दिनों से जिले में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे थे. जिससे लोग दहशत में आ गए.
इसे भी पढ़ेः निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा पहुंचे कांग्रेस दफ्तर, कहा- जमीनी सर्वे के आधार पर मिलेगा पत्नी को ही टिकट
जिला मुख्यालय सहित नागपुर रोड स्थित इलाके में सुबह 11 बजकर 49 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसकी तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 3.6 नापी गई है. इससे पहले 21 सितंबर को भी 2.1 रियेक्टर स्केल का भूकंप दर्ज हुआ था. आज आए भूकंप के झटके से शहरवासी दहशत में आ गए. हालाकि भूकंप से किसी भी तरह की जानमाल का नुकसान होने की सूचना नहीं है.
इसे भी पढ़ेः 65 साल में रिटायर होंगे सरकारी वकील, विधि मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया ऐलान
कुरई के अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) सोनल मरावी ने बताया कि आज आए भूकंप से किसी भी तरह की नुकसानी की जानकारी नहीं मिली है. यह बता पाना मुश्किल है कि भूकंप से कौन सा क्षेत्र ज्यादा प्रभावित हुआ है. इंडियन सेंटर आफ सिस्मोलाॅजी की आधिकारिक बेवसाइड के अनुसार भूकंप का केंद्र नागपुर से 106 किलोमीटर दूर सिवनी के पास 5 किलोमीटर गहराई में दर्ज हुआ है.
इसे भी पढ़ेः किडनैपिंग का लाइव वीडियोः चार बदमाश युवक को उठाकर कार में ले जाने लगे, फिर कॉलोनी वासियों ने इस तरह बचाई जान
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक