शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में उपचुनाव का ऐलान हो चुका है. इसी बीच खंडवा लोकसभा सीट से कांग्रेस में पूर्व मंत्री अरुण यादव अपना दावा पेश कर रहे हैं तो, वहीं निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा भी अपनी पत्नी के लिए जोर आजमाइस कर रहे हैं. टिकट को लेकर भोपाल स्थित कांग्रेस दफ्तर पहुंचे हैं. जहां वे कांग्रेस नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ेः 65 साल में रिटायर होंगे सरकारी वकील, विधि मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया ऐलान

दरअसल, बीजेपी के नंदकुमार सिंह चौहान के निधन के बाद खाली हुई सीट खंडवा पर उपचुनाव होना है. जिसको लेकर विधायक सुरेंद्र सिंह ने अपनी पत्नी को कांग्रेस से टिकट दिलाने के लिए सक्रियता बढ़ा दी है. कल यानी शनिवार को वे पीसीसी चीफ कमलनाथ से मुलाकात करेंगे.

इसे भी पढ़ेः भिंड सड़क हादसाः सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान, मृतिकों के परिवारों को देगी 4-4 लाख रुपए

वहीं निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर सचमुच जमीनी सर्वे के आधार पर टिकट मिला तो मेरी पत्नी जयश्री ठाकुर को ही मिलेगा. अरुण यादव की दिल्ली में कमलनाथ और मुकुल वासनिक से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि वो बड़े नेता हैं.

इसे भी पढ़ेः किडनैपिंग का लाइव वीडियोः चार बदमाश युवक को उठाकर कार में ले जाने लगे, फिर कॉलोनी वासियों ने इस तरह बचाई जान