अजय दुबे, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक एसडीएम की गुंडागर्दी सामने आई है. यहां देवसर तहसील स्थित सराई के गन्नई ग्राम में देर रात एसडीएम की गाड़ी ने ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी. जिसके बाद एसडीएम के ड्राइवर ने ट्रैक्टर को ओवरटेक कर रोका तो मौके से ड्राइवर फरार हो गया. वहीं मौके पर आए ट्रैक्टर मालिक ने एसडीएम के पैरों पर पगड़ी रखकर क्षमा मांगी. बावजूद इसके एसडीएम आकाश सिंह को दया नहीं आई और अपने गनमैन से ट्रैक्टर मालिक की पिटाई करा दी. एसडीएम आकाश सिंह की तानाशाही का यह वीडियो वहां उपस्थित लोगों के कैमरे में कैद हो गया.
इसे भी पढ़ेः केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर के सख्त निर्देश के बाद जागा प्रशासन, DAP को लेकर किसानों की शिकायत पर एक्शन
दरअसल, सिंगरौली जिले के देवसर तहसील स्थित सरई के ग्राम गन्नई निवासी ट्रैक्टर मालिक लाले प्रसाद वैश्य ने बताया कि एसडीएम के ड्राइवर ने उनके ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी. जिसके बाद एसडीएम के ड्राइवर ने ओवरटेक कर ट्रैक्टर को रोका, ट्रैक्टर रुकने के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया. पीड़ित ने बताया कि ट्रैक्टर मेरे घर से 100 मीटर की दूरी पर ड्राइवर ने रोक कर फरार हो गया था. जिसके बाद वहां मैं मौके पर पहुंचा और एसडीएम के कदमों में पगड़ी रखकर क्षमा याचना की और ट्रैक्टर से हुए नुकसान की भरपाई करने की भी बात कही. इसके बावजूद भी एसडीएम ने अपने गनमैन को मुझे मारने का आदेश दिया. जिसके बाद गनमैन ने मुझसे मारपीट की. गनमैन की पिटाई के पीड़ित के शरीर पर कई निशान भी हैं.
इसे भी पढ़ेः उपचुनाव को लेकर BJP में भी तैयारियां तेज, 4 दिवसीय दौरे पर भाजपा प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव
पीड़ित ने मामले की शिकायत सरई थाने में की है. इतना ही नहीं पीड़ित ने शिकायत कर एसडीएम पर कार्रवाई की भी मांग की है. आपको बता दें कि सिंगरौली आदिवासी इलाका है और 4 अक्टूबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी कार्यक्रम होना है. ऐसे में आदिवासी इलाके के लोग भी एसडीएम के इस कारनामे के बाद बहुत आक्रोशित हैं.
इसे भी पढ़ेः राज्यपाल के कार्यक्रम में BJP सांसद ने किया राष्ट्रगान का अपमान, कुर्सी पर बैठे रहे नेताजी…देखें VIDEO
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक