कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर कल शुक्रवार को 2 दिवसीय ग्वालियर के दौरे पर पहुंचे हैं. यहां डीएपी खाद को लेकर किसानों की शिकायत के बाद नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रशासन को फटकार लगाई है. जिसके बाद आनन-फानन में प्रशासन ने डीएपी की कालाबाजारी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ेः उपचुनाव को लेकर BJP में भी तैयारियां तेज, 4 दिवसीय दौरे पर भाजपा प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव

दरअसल, ग्वालियर में डीएपी खाद की किल्लत और कालाबाजारी को लेकर किसानों ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से शिकायत की. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए. जहां प्रशासन ने डीएपी की कालाबाजारी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक की दुकान को सील कर दिया गया.

इसे भी पढ़ेः आलेख : गांधी कोई व्यक्ति नहीं, एक दर्शन और विचार है, जो कभी मरता नहीं!

बताया जा रहा है कि मुरा स्थित अग्रवाल ट्रेंडिंग और फक्कड़ बाबा बीज भंडार पर गड़बड़ी की शिकायत मिली थी. 8 खाद विक्रेताओं की प्वॉइंट ऑफ सेल यानी कि मशीन और स्टॉक की जांच में अंतर मिला. जिसके बाद कृषि विभाग ने सभी 8 दुकानों को नोटिस जारी किया है.

इसे भी पढ़ेः आज नीमच के दौरे पर रहेंगे CM शिवराज, 133 उद्योगों को देंगे भूखंडों का पत्र

केंद्रीय मंत्री के निर्देश के बाद उपसंचालक कृषि महेश शर्मा के निर्देशन में कृषि विभाग की टीम ने मुरार, डबरा और घंटीगांव ब्लॉक में औचक निरीक्षण किया. जिसके बाद दोषियों पर ये कार्रवाई की गई. यह सुपावली और रामपुरा गांव के किसानों ने की थी.

इसे भी पढ़ेः राज्यपाल के कार्यक्रम में BJP सांसद ने किया राष्ट्रगान का अपमान, कुर्सी पर बैठे रहे नेताजी…देखें VIDEO