लखनऊ। लखीमपुर खीरी में प्रदर्शन कर रहे किसानों की मौत के मामले में बड़ा सियासी रंग ले लिया है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखीमपुर खीरी जाने से रोके जाने पर अपने घर के सामने सड़क पर अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए हैं.
लखीमपुर खीरी में रविवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन में हिंसा और आगजनी की घटना में 8 लोगों की मौत की खबर है, जिसमें 4 किसान, 3 बीजेपी कार्यकर्ता और 1 बीजेपी नेता का ड्राइवर शामिल बताया जा रहा है.
लखीमपुर खीरी की इस घटना से उत्तर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस सहित समाजवादी पार्टी और अन्य दलों के नेता लखीमपुर खीरी आने की कोशिश में हैं. समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने लखीमपुर खीरी जाने से रोके जाने पर अपने घर के सामने ही समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए हैं.
अखिलेश यादव मारे गए किसानों के परिवार को 2-2 करोड़ मुआवजा के साथ केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी को मंत्रिपरिषद के हटाए जाने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने योगी सरकार पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि इस तरह किसानों से बर्ताव को अंग्रेजों के जमाने में भी नहीं हुआ था.
इसे भी पढ़ें : देखें Video प्रियंका गांधी के साथ पुलिस ने कैसे सलूक किया… दावा प्रियंका गांधी गिरफ्तार
गाड़ी को लगाई आग
इधर अखिलेश यादव धरने पर बैठे हैं, उधर उनके घर से कुछ दूरी पर विक्रमादित्य मार्ग पर एक गाड़ी को जला दिया गया है. इस घटना के पीछे कौन है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक