नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पिछले हफ्ते कनॉट प्लेस स्थित स्मॉग टावर का दौरा किया. इसके बाद केजरीवाल सरकार की तरफ से लगाए गए स्मॉग टावर की प्राथमिक रिपोर्ट जारी की गई. इसमें खुलासा हुआ है कि स्मॉग टावर 80 प्रतिशत तक हवा को साफ कर रहा है. इस दौरान गोपाल राय ने बताया कि केजरीवाल सरकार ने स्मॉग टावर की क्लोज मॉनिटरिंग करने के लिए 16 सदस्यीय कमेटी भी गठित की है. स्मॉग टावर को लेकर गठित कमेटी 3-3 महीने के अंतराल पर कुल तीन रिपोर्ट सरकार को देगी. जिसके आधार पर सरकार दूसरी जगहों पर स्मॉग टावर लगाने का निर्णय लेगी.

gopal rai
दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय

 

23 अगस्त को कनॉट प्लेस में हुआ था स्मॉग टावर का शुभारंभ

 

गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार की तरफ से पहले स्मॉग टावर का उद्घाटन 23 अगस्त को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया था. उसके बाद इसका पायलट आधार पर ट्रायल कर रहे थे. अब इसका ट्रायल पूरा हो गया है. यह स्मॉग टावर आज से फुल क्षमता के साथ शुरू कर दिया गया है. इस स्मॉग टावर में लगभग 10 हजार फिल्टर लगाए गए हैं, जो प्रदूषित हवा को साफ करते हैं. इसमें 40 पंखे लगाए गए हैं, जो 1 किलोमीटर के आसपास के क्षेत्र की हवा को साफ करते हैं. यह लगभग पर 1000 घन मीटर प्रति सेकंड के हिसाब से हवा को प्यूरिफाई करके वातावरण में छोड़ेगा. जिसे मॉनिटर करने के लिए कई सेंसर्स लगाए गए हैं.

 

gopal rai
स्मॉग टावर का जायजा लेते पर्यावरण मंत्री गोपाल राय

 

उन्होंने बताया कि हवा जो ऊपर से आती है, उसमें कितना पीएम 2.5 और पीएम 10 है, यह सेंसर्स बताते हैं. इसके अलावा साफ होने के बाद जो हवा निकलती है, उसमें भी सेंसर लगाए गए हैं. अगर 1 अक्टूबर की बात करें, तो सुबह करीब 8 बजे के आसपास पीएम 2.5 का स्तर 151 था, जो प्यूरिफाई होने के बाद 38 हो गया था. इसके अलावा पीएम 10 का स्तर 166 था, जो कि प्यूरिफाई होने के बाद 41 हो गया. उसी तरह से दोपहर 12.45 पर पीएम 2.5 का स्तर 60 था, जो कि 14 हो गया और पीएम 10 का स्तर 63 था, जो 15 हो गया.

 

smog tower delhi and gopal rai
स्मॉग टावर का जायजा लेते पर्यावरण मंत्री गोपाल राय

 

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि प्राथमिक रिपोर्ट में सामने आया है कि स्मॉग टावर 80 प्रतिशत तक हवा को साफ कर रहा है. 16 सदस्यीय मॉनिटरिंग कमेटी बनाई गई है, जिसमें 5 सदस्य दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी (डीपीसीसी) के होंगे और इसके प्रमुख डॉ. मोहन जॉर्ज होंगे. इसके अलावा आईआईटी बॉम्बे की 5 सदस्यीय टीम होगी, जिसके प्रमुख प्रोफेसर मनमोहन साहू लीड करेंगे. एमबीसीसी के 3 सदस्य होंगे, जिनको संजय गुप्ता लीड करेंगे, साथ ही टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड के 3 सदस्य कमेटी में शामिल होंगे, जिसका प्रमुख आशीष अग्रवाल को बनाया गया है.

लखीमपुर खीरी हिंसा : केजरीवाल ने बताया अन्यायपूर्ण, दोषियों पर की कड़ी कार्रवाई की मांग

 

उन्होंने कहा कि इस तरह से 16 सदस्यीय टीम बनाई गई है, जो स्मॉग टावर की क्लोज मॉनिटरिंग करेगी. यहां पर एक स्क्रीन लगाई गई है, जिस पर रियल टाइम कोई भी देख सकता है कि इस समय हवा की क्या स्थिति है. यह टीम 3 महीने के अंदर अपनी प्राथमिक रिपोर्ट सरकार को देगी. इसके 3 महीने बाद सेकेंड्री रिपोर्ट आएगी और उसके बाद थर्ड रिपोर्ट आएगी. इस रिपोर्ट का एनालिसिस करके सरकार निर्णय लेगी कि दूसरी जगहों पर कितने स्मॉग टावर लगाने की जरूरत है और इसका क्या प्रभाव पड़ रहा है.

 

Akhilesh Yadav Detained; Punjab Govt Beseech Landing Right for CM