गोंडा. लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत के बाद आक्रोशित किसानों का जहां प्रदेशभर में जगह-जगह उग्र प्रदर्शन हो रहा है. वहीं मृतक किसानों के परिवार से मिलने जा रहे सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की गिरफ्तारी के बाद गोंडा सपाइयों में उबाल पैदा हो गया. जिसके बाद सपाइयों ने गुरुनानक चौराहे पर बैरिकेटिंग को तोड़ते हुए जमकर बवाल किया.

लखीमपुर खीरी घटना और अखिलेश यादव की गिरफ्तारी के बाद गोंडा पुलिस ने समाजवादी पार्टी कार्यालय को छावनी में तब्दील कर दिया. भारी संख्या में मौजूद सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को कार्यालय में कैद कर दिया, लेकिन सपाइयों का गुस्सा यहीं नही थमा. सपा नेता मसूद आलम, जिला अध्यक्ष पप्पू यादव, सूरज सिंह और बब्बू विशेन सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं की अगवाई में सपा कार्यालय से बाहर निकलकर पुलिस बल को पीछे धकेल दिया और बैरिकेटिंग को तोड़ते हुए सड़क पर उतरकर रास्ता जाम कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस बीच पुलिस और सपाइयों के बीच जमकर नोक झोंक हुई, जिसके बाद पुलिस के उच्चाधिकारियों द्वारा आश्वाशन के बाद सपाई शांत हुए और मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर प्रदर्शन को समाप्त किया.

इसे भी पढ़ें – अफसरों से 6वें राउंड की हुई मीटिंग, राकेश टिकैत बोले- अधिकारियों ने माना मंत्री के बेटे की गलती

इस मौके पर प्रदर्शन कर रहे सपा नेता पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मसूद आलम खां ने सरकार को हत्यारी करार देते हुए कहा कि किसानों के हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए. साथ ही केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा (टेनी) का इस्तीफा लिया जाए और मृतक किसान परिजनों को दो दो करोड़ रुपए मुआवजा दिया जाए.

Read more – Akhilesh Yadav Detained; Punjab Govt Beseech Landing Right for CM