सुप्रिया पांडे रायपुर. दिल्ली से लौटने के बाद करीब आधा दर्जन विधायक मोहन मरकाम के बंगले पहुंचे थे, हालांकि मोहन मरकाम के बंगले से निकलने के बाद विधायक वृहस्पत सिंह ने आदिवासी नृत्य महोत्सव में न्योता देने के लिए रणनीति बनाई जाने की बात कही.
विधायक बृहस्पत सिंह ने राहुल गांधी और पीएल पुनिया के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर कहा कि इस बार 45 विधायक दिल्ली गए थे, 35 लौट आए हैं और 10 लोग अपना निजी काम निपटा कर आएंगे. बृहस्पत ने बताया कि पीएल पुनिया ने कहा है कि यूपी की घटना के बाद वे काफी व्यस्त है कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ आएंगे तो संगठन की बातें होंगी. सरकार के मंत्रियों से बात होगी आने वाले दिनों के लिए रणनीति भी बनाई जाएगी.
उन्होंने कहा भक्तों के आमंत्रण को भगवान नहीं ठुकराते, वैसे ही कार्यकर्ताओं के निमंत्रण को नेता नहीं ठुकराते, उसमें से एक राहुल गांधी भी है लगातार वो कार्यकर्ताओं से बात करते हैं, हमे उम्मीद है कि वे जल्द छत्तीसगढ़ आएंगे.
𝐓𝐞𝐥𝐞 𝐍𝐞𝐰𝐬 : मौत से पहले नट्टू काका ने कही थी ये बात
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.#rip #nattukaka #ripnattukaka #news #newsalert #news #India #telenews #tmkoc #tarakmehta #tarakmehtakaultachashma #GhanshyamNayak #lalluramnews #lalluram https://t.co/Z8rZZF2XyR— Lallu Ram (@lalluram_news) October 5, 2021