रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लखनऊ एयरपोर्ट में धरने पर बैठ गए है. इसके बाद न्यूज 24 से मुख्यमंत्री ने सबसे पहले बातचीत की.

उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी में धारा 144 लागू है. तो उन्हें सीतापुर तक जाने दिया जाए. उन्होंने कहा कि यदि लखनऊ में धारा 144 लागू है तो वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना कार्यक्रम कैसे कर लिया. उन्होंने बताया कि वे सामान्य यात्रियों की तरह 27 ए में बैठे थे. भूपेश बघेल ने बताया कि सामान्य यात्रियों के साथ वे नीचे उतरे. लेकिन उन्हें पुलिस ने बस में अलग से ले जाया गया.

सुने पूरी न्यूज 24 से हुई पूरी बातचीत