लखनऊ. यूपी के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसक घटना के बाद देशभर में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखीमपुर खीरी के पीड़ित परिवारों से मिलने की जगह राजधानी लखनऊ में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाने पहुंचे हैं. इसको लेकर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘किसानों को विष देकर अमृत महोत्सव. “वाह मोदी जी वाह”.
संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि ‘प्रधानमंत्री यूपी ही नहीं पूरा देश शोक और सदमें में डूबा है, आप महोत्सव कैसे मना सकते है ? आइए उन बहनों के पास जिनके माथे का सिंदूर आपके अहंकारी मंत्री ने मिटाया है. हत्यारे खुलेआम घूम रहे है और आप उत्सव मना रहे हैं ये कैसा न्याय है ? #मोदी_लखीमपुर_जाओ.
आदरणीय प्रधानमंत्री जी यूपी ही नही पूरा देश शोक और सदमें में डूबा है, आप महोत्सव कैसे मना सकते है ? आइए उन बहनों के पास जिनके माथे का सिंदूर आपके अहंकारी मंत्री ने मिटाया है। हत्यारे खुलेआम घूम रहे है और आप उत्सव मना रहे हैं ये कैसा न्याय है ?#मोदी_लखीमपुर_जाओ pic.twitter.com/yZ0lfJ5XEI
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) October 5, 2021
प्रधानमंत्री ने ‘अमृत महोत्सव के तहत केंद्रीय और शहरी कार्य मंत्रालय और प्रदेश नगर विकास विभाग द्वारा ‘न्यू अर्बन’ थीम पर आधारित तीन दिवसीय कॉन्क्लेव की शुरुआत की. इस दौरान उनके साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे.
किसानो को विष देकर अमृत महोत्सव।
“वाह मोदी जी वाह”
https://t.co/TRiUf2ecty— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) October 5, 2021
इसे भी पढ़ें – एक और वीडियो वायरल, किसानों को कुचलकर गाड़ी से उतरकर भाग रहा शख्स कौन ?
बता दें कि लखीमपुर खीरी में किसान रविवार को प्रदर्शन कर रहे थे. किसानों का आरोप है कि तभी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष ने कथित तौर पर वाहन प्रदर्शनकारी किसानों के ऊपर चढ़ा दिया. इस घटना में आठ लोगों समेत चार किसानों की मौत हो गई.
Read more – 18,346 Infections Logged; Kerala Records Declining COVID Graph
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक