लखीमपुर खीरी. यूपी के लखीमपुर हिंसा के बाद लगातार वीडियो सामने आ रहे हैं. एक वीडियो में दो गाडियां किसानों को रौंदते हुए निकलती दिखाई दे रहीं हैं. वहीं अब एक और वीडियो सामने आया है. इसमें एक शख्स किसानों को रौंदकर जीप से उतरकर भागते दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहे आदमी को लोग केंद्रीय राज्य गृह मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा का बताया जा रहा है.

वायरल हो रहे एक वीडियो में प्रदर्शनकारियों को पीछे से एक जीप टक्कर मारते दिख रही है. जबकि 2 सेकंड के दूसरे वीडियो में एक शख्स टक्कर के बाद जीप से निकलकर भागता दिख रहा है. विपक्ष और कई सोशल मीडिया यूजर्स इस शख्स को केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी का बेटा आशीष मिश्रा का होने का दावा कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – किसानों को रौंदती गाड़ियों का वीडियो शेयर कर BJP सांसद बोले- किसी की भी आत्मा को झखझोर देगा

बता दें कि तिकुनिया में किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का मामला सोमवार शाम तक ठंडा पड़ गया था. सरकार ने किसान नेताओं के साथ लंबी बातचीत के बाद दोनों पक्षों के मृतकों के लिए 45 लाख रुपए मुआवजा, आश्रितों को सरकारी नौकरी, घायलों को 10 लाख रुपए और न्यायिक जांच की घोषणा की थी. इससे किसान नेता भी संतुष्ट दिखे और जिन शवों को रखकर प्रदर्शन कर रहे थे उन्हें भी पोस्टमॉर्टम के लिए प्रशासन को सौंप दिया था.

Read more – 18,346 Infections Logged; Kerala Records Declining COVID Graph