मुंबई. हम जिस सुपर माडल के बारे में बताने जा रहे हैं.
उनका जन्म बेहद छोटे और गुमनाम से देश में हुआ है.
हममें से ज्यादातर लोगों ने शायद ही लिथुआनिया का नाम सुना होगा.
छोटे से देश में पैदा हुई जोरा सीरायस को फैशन वर्ल्ड में हर कोई जानता है.
पूरी दुनिया के फैशन शोज में हिस्सा ले चुकी जोरा आज फैशन सर्किट का जाना पहचाना चेहरा हैं.
इंस्टग्राम पर करीब 40,000 फालोअर्स के साथ जोरा यूरोप और दुनिया के सारे फैशन इवेंट में अक्सर दिख जाती हैं.