सुप्रिया पांडे. रायपुर. छत्तीसगढ़ के स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस बंद करने की मांग उठने लगी है, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने ऑनलाइन क्लासेज बंद करने की मांग की है इस संबंध में उन्होने स्कूल शिक्षा संचालक को पत्र भी लिखा है.
दरअसल छत्तीसगढ़ में स्कूल तो खुल गए हैं, लेकिन निजी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति ना के बराबर है, काफी परिजन अब भी अपने बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे हैं, ऐसे में बच्चे पढ़ाई में पीछे होते जा रहे है और ऑनलाइन क्लास के जरिए उनकी आंखों पर भी प्रभाव पड़ता जा रहा है, जिसे देखते हुए प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर ऑनलाइन क्लास को बंद करने की मांग की है.
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अपने बच्चों को सही ढंग से स्कूल भेज रहे है लेकिन बड़े शहरों में अब तक ऑनलाइन क्लासेस ही चल रही है, पालक अपने बच्चों को भेजना नहीं चाह रहे है, पूर्व में ऑनलाइन क्लास एक विकल्प के रूप में शुरू हुई थी, लेकिन वो पढ़ाई नहीं है, ऐसे में बच्चे पढ़ाई में पीछे हो रहे है.
ऐसे में पालको को चाहिए कि वे अपने बच्चों को ऑफलाइन क्लास भेजें साथ ही राज्य सरकार को भी इस पर विचार करना चाहिए, उम्मीद है कि इसपर जल्द ही फैसला लिया जाएगा.