नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के सीतापुर फिलहाल राहुल गांधी पहुंच चुके हैं. राहुल गांधी के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी साथ हैं. सीतापुर में प्रियंका गांधी हैं. यहां से प्रियंका-राहुल, चन्नी और भूपेश लखीमपुर खीरी के लिए रवाना होंगे. सभी नेता लखीमपुर खीरी में मृतक किसानों के परिजनों से मुलाकात करेंगे.
लखीमपुर खीरी केस में हत्यारों को बचा रही यूपी सरकार, CM केजरीवाल ने PM मोदी से की किसानों को न्याय दिलाने की मांग
इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए किसानों और पत्रकार के परिवारों को 50-50 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की. वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी 50-50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की.
CM चरणजीत चन्नी ने अमित शाह से की पंजाब बॉर्डर सील करने की मांग
गौरतलब है कि यूपी सरकार ने किसी भी नेता को लखीमपुर खीरी आने देने से मना कर दिया था. इसे लेकर राहुल गांधी ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर कई आरोप भी लगाए. इसके बाद राहुल-प्रियंका समेत 5 लोगों को लखीमपुर में जाने की इजाजत दी गई.
सीतापुर पहुंचे राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बहन प्रियंका गांधी से मिलने सीतापुर पहुंच गए हैं. यहां से दोनों नेता लखीमपुर खीरी जाएंगे. पंजाब और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी इनके साथ हैं. इससे पहले राहुल गांधी ने एयरपोर्ट पर ही धरना दिया.
इसके बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि लखीमपुर तक अपनी गाड़ियों में जाने की इजाजत मिलने पर ही वे एयरपोर्ट से रवाना होंगे. काफी देर बाद प्रशासन ने इसकी इजाजत दी. इसके बाद राहुल गांधी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी रवाना हुए.
केसी वेणुगोपाल और रणदीप सुरजेवाला भी जाएंगे लखीमपुर खीरी
उनके साथ कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला भी सीतापुर होते हुए लखीमपुर जाएंगे. बताया जा रहा है कि दोनों एक साथ सड़क के रास्ते अपने काफिले के साथ लखीमपुर खीरी जाएंगे. राहुल सबसे पहले हिंसा में मारे गए पत्रकार के घर जाएंगे फिर किसानों के घर जाकर मुलाकात करेंगे.
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने हत्या के आरोपियों को बचाने के लगाए आरोप
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी यूपी सरकार पर लखीमपुर खीरी के हत्यारों को बचाने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री मोदी से न्याय मांगा. उन्होंने कहा कि गाड़ी से केवल कुछ किसानों को नहीं कुचला गया है, बल्कि पूरे देश के किसानों को कुचल दिया गया है.
पंजाब CM चन्नी का बड़ा ऐलान, लखीमपुर खीरी हिंसा में मृतक किसानों और पत्रकार के परिवार को 50 लाख की मदद
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ऐसा लगता है कि उस गाड़ी ने पूरी सरकार और पूरे सिस्टम को ही कुचल दिया है. किसान अपनी मांगों को लेकर बॉर्डर पर बैठे हैं. अब तक 600 से अधिक किसानों की जान जा चुकी है और अब उन्हें कुचलकर मारा जा रहा है. आखिर किसानों से इतनी नफरत क्यों? मुख्यमंत्री ने पीएम से मांग करते हुए कहा कि सारा देश चाहता है कि हत्या के आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और संबंधित मंत्री को कैबिनेट से बर्खास्त किया जाए.
Rahul Gandhi’s Convoy Leaves for Lakhimpur Kheri
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में 4 किसानों समेत 8 लोगों की मौत रविवार को हो गई थी. मृतकों में 3 बीजेपी कार्यकर्ता और एक उनका ड्राइवर था. बाद में घायल स्थानीय पत्रकार की भी मौत हो गई. इधर इसे लेकर देश की सियासत गर्म है. किसानों पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा पर लगा है.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें