नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कपड़ों पर पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कमेंट किया था. अब इस पर केजरीवाल ने उन पर निशाना साधा है. केजरीवाल ने चन्नी से कहा कि उन्हें भले उनके कपड़े पसंद नहीं हैं, लेकिन जनता को पसंद हैं. केजरीवाल ने चन्नी को जनता से किया उनका वादा याद दिलाया और उन्हें पूरा करने की नसीहत दी.

 

लखीमपुर के लिए निकले कांग्रेस नेता सचिन पायलट और आचार्य प्रमोद कृष्णम मुरादाबाद में गिरफ्तार

 

चन्नी ने निजी टीवी न्यूज चैनल ABP सांझा को दिए इंटरव्यू में कहा था कि किसी को आप नेता को 5 हजार रुपए देने चाहिए, जिससे वे अच्छे कपड़े खरीद लें. चन्नी ने कहा, ”क्या आपके पास 5000 रुपए हैं ? हर किसी के पास हैं. उन्हें (केजरीवाल) को भी दे दीजिए. कम से कम उन्हें अच्छे कपड़े खरीदने चाहिए. उनका वेतन 250,000 रुपए है, क्या वह अच्छे कपड़े नहीं खरीद सकते हैं.”

Uttarakhand Issues SOP For Char Dham Yatra

 

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भी ट्वीट कर चन्नी पर कई सवाल दाग दिए. केजरीवाल ने कहा कि कपड़ों की छोड़ो ये बताओ जनता से किए वादे कब पूरा करोगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव जीतने से पहले जनता से दर्जनों वादे किए थे, जिनमें से एक भी पूरा नहीं हो सका है. केजरीवाल ने वादे गिनाते हुए चन्नी से जवाब मांगा है. उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार कब दोगे. किसानों के कर्ज कब माफ करोगे, बेअदबी के दोषियों को जेल क्यों नहीं भेजते. दागी मंत्रियों, MLA और अफसरों पर एक्शन कब लोगे?