मुरादाबाद. लखीमपुर खीरी हिंसा के मृतक किसानों के परिवारों से मिलने जा रहे कांग्रेस नेता सचिन पायलट और आचार्य प्रमोद कृष्णम को मुरादाबाद में गिरफ्तार कर लिए गए हैं. उन्हें सर्किट हाउस में रखे गए हैं.

सचिन पायलट और आचार्य प्रमोद कृष्णम को मुरादाबाद के मूढ़ापांडे टोल प्लाजा पर गिरफ्तार कर सर्किट हाउस लाए गए हैं. बताया जा रहा है कि दोनों मुरादाबाद होते हुए लखीमपुर खीरी जा रहे थे. इस दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. सर्किट हाउस पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. कांग्रेस कार्यकर्ता सर्किट हाउस पर जमे हुए हैं.

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी, केसी वेणुगोपाल, अजय कुमार लल्लू, दीपेंदर हुडा सहित कई नेता लखीमपुर पहुंच गए. ये सभी किसान नरसंहार के पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे.