लखनऊ. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मृतक किसानों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि किसानों को मुआवजा नहीं न्याय चाहिए और अजय मिश्रा टेनी के मंत्री रहते न्याय कैसे मिलेगा. प्रियंका ने कहा कि अपराधी के लिए कोई फोर्स अलर्ट नहीं है. लेकिन मुझे गिरफ्तार करने के लिए फोर्स लगा दी.
प्रियंका गांधी ने कहा कि मैंने न्याय दिलाने का वचन लिया है. मृतक किसानों के शवों की पोस्टमार्टम कॉपी की फोटोकॉपी पुलिस दिखा रही है. इस पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ साफ नहीं लिखा गया है. सिटिंग जज की अध्यक्षता में जांच हो. पहले मंत्री इस्तीफा दें फिर जांच होनी चाहिए.
बता दें कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बुधवार को लखीमपुर के पलिया में शहीद किसान लवप्रीत के घर पहुंचे. साथ में भूपेश बघेल और चरणजीत चन्नी मौजूद रहे. हजारों की संख्या में गांववाले भी मौजूद रहे. कांग्रेसियों ने परिवार के साथ आधा घंटा से अधिक का वक्त बिताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर तरह से किसानों के साथ है. प्रियंका ने न्याय की लड़ाई में हर तरीके से मदद का वादा किया. इसके बाद निघासन में मृतक पत्रकार रमन कश्यप से भी मुलाकात की.