कानपुर देहात. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पुखरायां में बने ऑक्सीजन प्लांट का गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल संवाद के द्वारा उद्घाटन किया. समारोह में आए लोगों ने पीएम का सम्बोधन सुना. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए सरकार ने हर जिले में कम से कम दो कम्यूनिटी हेल्थ सेंटरों में ऑक्सीजन प्लांट लगवाने का फैसला लिया था, ताकि संभावित तीसरी लहर में ऐसी स्थितियों का सामना ना करना पड़े. जिसके तहत सीएचसी पुखरायां में भी राजस्थान लिकर्स लिमिटेड के मालिक तिलक राज शर्मा द्वारा 60 लाख रुपए की लागत से ऑक्सीजन प्लांट बनाया गया. जिसका उद्घाटन गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल संवाद के द्वारा किया.

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आये भोगनीपुर विधायक विनोद कटियार ने लोकार्पण किया और इसके बाद उन्होंने आक्सीजन प्लांट की स्टार्ट बटन को दबाकर प्लांट का संचालन किया. इस दौरान विधायक विनोद कटियार ने कहा कि कोरोना का खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मास्क का प्रयोग करें. ताकि कोरोना की संभावित लहर जोर ना पकड़ सके और हमारे देश से कोरोना वायरस पूर्णता भाग जाए. उन्होंने कहा कि सीएचसी पुखराया को सरकार ने 334 लीटर प्रति मिनट की क्षमता वाला नई टेक्नोलॉजी का ऑक्सीजन प्लांट देकर बहुत बड़ा काम किया है. इससे क्षेत्रीय जनता को ऑक्सीजन की कमी से नहीं जूझना पड़ेगा.

विधायक ने बताया कि सीएचसी पुखरायां में क्षेत्र के दूर दूर गांवो से लोग उपचार करने के लिए आते हैं. ऑक्सीजन प्लांट लग जाने से क्षेत्रीय जनता को इसका पूरा लाभ मिलेगा. भोगनीपुर विधायक विनोद कटियार ने राजस्थान लिकर्स लिमिटेड के मालिक तिलक राज शर्मा व सीएचसी पुखरायां के अधीक्षक डॉ अनूप कुमार सचान सहित समस्त स्टाफ को धन्यवाद दिया.