हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में उपचुनाव को लेकर दोनों ही पार्टियों ने अब नाराज नेताओं और कार्यकर्ताओं को मनाना शुरू कर दिया है. इसी बीच जोबट विधानसभा से दीपक भूरिया की नाराजगी को लेकर सज्जन सिंह वर्मा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि मेरी और कमलनाथ जी की दीपक से बात हो गई है.
इसे भी पढ़ेः खंड़वा लोकसभा सीट से उपचुनाव के लिए BJP और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन पत्र
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि जोबट में कलावती भूरिया जैसी दमदार महिला का कोई विकल्प नहीं है, लेकिन दीपक को समझाइश दी जाएगी और जल्द ही उन्हें मना भी लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जोबट चुनाव हम भारी मतों से जीतेंगे.
इसे भी पढ़ेः मिनी मुबंई में बढ़ रहा अपराध का ग्राफ, फ्लैट में रियल स्टेट कर्मचारी का संदिग्ध अवस्था में मिला शव
वहीं खंडवा में अरुण यादव की नाराजगी को लेकर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि अरुण यादव ने पारिवारिक परिस्थितियों के चलते मना कर दिया था. लेकिन हर दिन उनके कार्यक्रम खंडवा लोकसभा में देखे जा रहे हैं. नाराजगी तब होती जब हाईकमान अरुण यादव का टिकट काटता, लेकिन हाईकमान ने अरुण यादव का नाम सबसे पहले रखा था.
खंडवा में जातिगत समीकरणों पर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कांग्रेस जात पर बात नहीं करती. हम सिर्फ हाथ पर वोट देने के लिए कहते हैं. सज्जन सिंह वर्मा के मुताबिक वह कोऑर्डिनेटर हैं और पूरे प्रदेश में हर विधानसभा में जाकर समन्वय का काम देख रहे हैं. यदि कहीं कोई कमी होगी तो उसे तत्काल सुधारा भी जाएगा. साथ ही सज्जन सिंह वर्मा ने चुनाव क्षेत्र में तैनात अधिकारियों को भी नसीहत दी है. उन्होंने यह भी कहा कि कमलनाथ जी ने भी हमेशा कहा है कि हम संविधान की शपथ लेते हैं.
इसे भी पढ़ेः कमलनाथ ने सीएम पर साधा निशाना, कहा- चुनाव की झूठी घोषणाओं को छोड़, जनहित मुद्दों पर भी दीजिए ध्यान
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक