शब्बीर अहमद, भोपाल। उपचुनाव के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बीच तीखे बयानबाजी का दौर जारी है। कमलनाथ ने एक बार फिर सीएम शिवराज पर निशाना साधा है। कमलनाथ ने चार ट्वीट सीएम शिवराज पर निशाना साधा।

कमलनाथ ने पहला ट्वीट करते हुए लिखा कि- शिवराज जी एमपी अजब है, एमपी गजब है।
आपकी सरकार में जनता महंगाई से त्रस्त है। पेट्रोल-डीज़ल- रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे है।
प्रदेश में कोयले का भारी संकट बना हुआ है , जिससे बिजली का उत्पादन निरंतर घट रहा है। कई बिजली संयंत्रो की कई इकाइयाँ बंद हो चुकी है।

कमलनाथ ने महंगाई, प्रदेश के बिजली प्लांटों में कोयले की कमी, पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम, प्रदेश में डेंगू के कहर पर जमकर कटाक्ष करते हुए निशाना साधा। कमलनाथ ने यहां एक तीर से दो निशाना लगाते हुए प्रदेश सरकार और केंद्र की मोदी सरकार दोनों पर निशाना साधा।

इसे भी पढ़ेः BREAKING: निर्माणधीन हमीदिया हॉस्पिटल में लगी आग, फायर ब्रिगेड पहुंची

कमलनाथ ने दूसरे ट्वीट करते हुए लिखा कि
कोयले का स्टॉक ख़त्म होने की कगार पर है। प्रदेश गहरे बिजली संकट की और बढ़ रहा है।
किसान खाद , यूरिया को लेकर परेशान हो रहे है। इसका संकट गहराता जा रहा है , इसकी जमकर कालाबाज़ारी हो रही है।
युवा रोज़गार को लेकर , चयनित शिक्षक नियुक्ति पत्र को लेकर दर-दर भटक रहे है।

कमलनाथ का तीसरा ट्वीट –
कर्मचारी वर्ग बढ़े हुए डीए , वेतनवृद्धि , एरियर की राशि की माँग को लेकर मैदान में है।
आदिवासी वर्ग , ओबीसी वर्ग उत्पीड़न व अनदेखी का शिकार होकर न्याय माँग रहा है।

कमलनाथ का चौथा ट्वीट –
स्वास्थ्य सेवाएँ बदहाल बनी हुई है। डेंगू- वाइरल इंफ़ेक्शन से प्रदेश के सारे अस्पताल भरे हुए है।
वही इन सब से बेख़बर आपकी पूरी सरकार चुनावों में लगी हुई है।
ज़रा चुनावों से निकलकर , झूठी घोषणाओं को छोड़,जनहित के इन मुद्दों पर भी ध्यान दे दीजिये।

 इसे भी पढ़ेः नवरात्रि स्पेशलः कौरवों से विजय पाने पांडवों ने मां के इस मंदिर में कराया था अनुष्ठान, जीता था महाभारत का युद्ध, मां के दर्शन करने मात्र से मिलती है शत्रुओं से मुक्ति