रायपुर। कवर्धा की घटना को लेकर अपनी टिप्पणियों की वजह से सुर्खियों में आए दुर्ग आईजी विवेकानंद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने भाजपा नेताओं ने दशरंगपुर थाने में आवेदन दिया है. यही नहीं भाजपा नेता अजय चंद्राकर, शिवरतन शर्मा और विजय शर्मा ने डीजीपी को पत्र लिखकर आईजी की भूमिका पर सवाल उठाया है.

बता दें कि कवर्धा में मचे बवाल पर दुर्ग रेंज के आईजी विवेकानंद सिन्हा ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में कहा था कि भाजपा ने शांतिपूर्वक प्रदर्शन का ज्ञापन दिया था, लेकिन अचानक उन्होंने भीड़ इकट्ठा कर ली. लोगों को बाहर से बुलाया गया. माहौल खराब किया गया.

इसे भी पढ़ें : कवर्धा विवाद में आईजी का बड़ा बयान, भाजपा ने बाहर से लोगों को बुलाया, सुनियोजित तरीके से उपद्रव मचाया गया, अस्थिरता की थी प्लानिंग

उन्होंने कहा कि ये सुनियोजित तरीके से अस्थिरता फैलाने की साज़िश थी. बाहर से लोगों को बुलाया गया था. जो बात अभी तक की जांच में सामने आई है, उसके मुताबिक रायपुर, राजनांदगांव, धमतरी, मुंगेली, बेमेतरा से लोगों को बुलाया गया था. उन्होंने कहा कि प्रशासन की टीम आरोपियों को चिन्हांकित कर रही है, विवाद मामले में अभी कार्रवाई जारी है.