निशांत राजपूत, सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी में भीषण सड़क हादसे में एक की दर्दनाक मौत हो गई। दो लोगों को हल्की चोटें आई है। हादसा मड़ई घाटी में हुआ, जहां दो ट्रकों में भीषण टक्कर हो गई। हादसे में मृतक के शरीर के चिथड़े उड़ गए। पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। शव का रेस्क्यू कर पोष्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवा दिया है। मृतक के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। वहीं पुलिस सड़क पर यातायात व्यवस्था को ठीक करने में जुट गई है।
इसे भी पढ़ेः पीट-पीटकर हत्याः आधी रात घूम रहे युवक को ग्रामीणों ने चोर समझकर पकड़ा, पिटाई के दौरान गंभीर चोटें आने से हुई मौत
जानकारी के मुताबिक लखनादौन थाना अंतर्गत मड़ई घाटी में एक ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़कर दूसरी लेन में चला गया। ट्रक ने दूसरी तरफ से आ रहे ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक शख्स की दर्दनाक मौत हो गई। ट्रकों के ड्राइवर और हेल्पर को आई हल्की चोटें आई। ट्रक जबलपुर से नागपुर की ओर जा रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक