दिल्ली. 15 अक्टूबर को IPL खत्म हो जाएगा. जिसके ठीक बाद 17 अक्टूबर से संयुक्त अरब अमीरात में टी20 विश्व कप का आगाज किया जाएगा. इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नई जर्सी की घोषणा की है. इस टी20 विश्व कप में पुरुष क्रिकेट टीम नई जर्सी में दिखाई देगी. जिसे 13 अक्टूबर लॉन्च किया जाएगा.
टीम इंडिया की नई जर्सी होगी लॉन्च
इस मामले में BCCI ने ट्वीट करते हुए कहा, “जिस पल का हम सभी इंतजार कर रहे थे वह पल आ गया है. जर्सी के लॉन्च के लिए 13 अक्टूबर को एमपीएल स्पोर्ट पर हमसे जुड़ें. क्या आप उत्साहित हैं?” जर्सी को आधिकारिक किट प्रायोजक एथलीट ब्रांड एमपीएल स्पोर्ट्स द्वारा लॉन्च किया जाएगा. नई जर्सी नेवी-ब्लू रेट्रो जर्सी जो नीले, हरे, सफेद और लाल धारियों में है और जो 1992 की विश्व कप से प्रेरित है. जिसे टीम पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से पहन रही है.
The moment we've all been waiting for!
Join us for the big reveal on 13th October only on @mpl_sport. 🇮🇳
Are you excited? 🥳 pic.twitter.com/j4jqXHvnQU
— BCCI (@BCCI) October 8, 2021
एमपीएल स्पोर्ट्स के प्रमुख शोभित गुप्ता ने एक बयान में कहा कि “टीम इंडिया के इतिहास में यह पहली बार है कि प्रशंसक इतनी सस्ती कीमत पर आधिकारिक टीम जर्सी को खरीद सकते हैं. नई जर्सी के अलावा, हम प्रशंसकों के लिए एक विविध रेंज की जर्सी भी लॉन्च करेंगे.”
इसे भी पढ़ें – IPL 2021: बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया, भरत ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर दिलाई जीत…
PAK के खिलाफ IND का पहला मैच
भारतीय टीम 18 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ अपने अभ्यास मैच में पहली बार नई जर्सी पहनकर मैदान पर कदम रखेगी. इसके बाद जर्सी 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ पुरुष टी20 विश्व कप में भारत के शुरूआती मैच के दौरान पहनी जाएगी.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए ये है भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर
कोच: रवि शास्त्री.
मेंटर: एमएस धोनी.
टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया का शेड्यूल
भारत vs पाकिस्तान- 24 अक्टूबर, 7:30 PM IST, दुबई
भारत vs न्यूजीलैंड- 31 अक्टूबर, 7:30 PM IST, दुबई
भारत vs अफगानिस्तान- 03 नवंबर, 7:30 PM IST, अबू धाबी
भारत vs बी1- 05 नवंबर, 7:30 PM IST, दुबई
भारत vs ए2- 08 नवंबर, 7:30 PM IST, दुबई
सेमीफाइनल 1- 10 नवंबर, 7:30 PM IST, अबू धाबी
सेमीफाइनल 2- 10 नवंबर, 7:30 PM IST, दुबई
फाइनल- 14 नवंबर, 7:30 PM IST, दुबई.