स्पोर्ट्स डेस्क. खेल कोई भी हो इन दिनों छोटे शहर के खिलाड़ी कमाल कर रहे हैं और पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे मैच के लिए जब भारतीय विमन क्रिकेट टीम का ऐलान हुआ तो उसमें शहडोल की पूजा वस्त्रकार का भी नाम था. पूजा वस्त्रकार पिछले कुछ समय से लगातार बेहतर खेल दिखा रही हैं. अभी हाल ही में उन्हें बांग्लादेश ए के खिलाफ इंडिया ए टीम में भी सेलेक्ट किया गया था और अब भारतीय टीम में भी शामिल कर लिया गया है. पूजा को  बतौर ऑलराउंडर टीम में शामिल किया गया है. पूजा को चोटिल मीडियम पेसर मानसी जोशी की जगह टीम में शामिल किया गया है.

पूजा को अभी हाल ही में बांग्लादेश ए के खिलाफ  इंडिया ए टीम में भी सेलेक्ट किया गया था. पूजा को अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं जब उन्हें मेजर इंजरी हुई थी. उसके बाद भी पूजा ने हार नहीं मानी और कुछ महीने बाद ही फिर से मैदान में वापसी की और आज इंडियन टीम में सेलेक्ट होने में कामयाब हो गईं. पूजा ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं जो गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी कर लेती हैं.

असली चैलेंज तो अब शुरू हुआ है: पूजा

भारतीय टीम में सेलेक्ट होने के बाद पूजा वस्त्रकार ने कहा अभी तो असली चुनौती शुरू हुई है. टीम में तो सेलेक्ट हो गई हूं लेकिन अब लगातार बेहतर खेल दिखाकर टीम में परमानेंट जगह बनानी है. लोगों के भरोसे पर खरा उतरना है. सेलेक्टर्स के भरोसे पर खरा उतरना है. पूजा ने कहा उनके यहां तक के सफर में कई लोगों का योगदान रहा. उनके पिता जी ने उनका हरपल मनोबल बढ़ाया. उन्हें कभी ये अहसास नहीं होने दिया की वो लड़की हैं. पूजा की रोल मॉडल उनकी बड़ी बहन हैं जो खुद भी एक नेशनल एथलीट हैं.

टीम में 3 नए चेहरे

भारतीय विमन टीम का जब ऐलान किया गया तो उसमें तीन नए चेहरों को शामिल किया गया. जिसमें मध्यप्रदेश शहडोल की पूजा वस्त्रकार तो हैं ही इसके अलावा जैमिमाह रोड्रिग्स और तानिया भाटिया को भी टीम में सेलेक्ट किया गया है.

जानिए कब है सीरीज

भारतीय विमन टीम साउथ अफ्रीकी दौरे पर जाएगी. जहां भारत विमन टीम को वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है. हालांकि टीम का ऐलान अभी वनडे सीरीज के लिए ही हुआ है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5, 7 और 10 फरवरी को वनडे मैच खेले जाएंगे. 5 मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 13 फरवरी को होगी तो आखिरी मुकाबला 24 फरवरी को खेला जायेगा.

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय विमन टीम: 

मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), एकता बिष्ट, स्मृति मंधाना, पूनम यादव, पूनम राउत, राजेश्वरी गायकवाड़, जेमिमाह रोड्रिग्स, झूलन गोस्वामी, दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, मोना मेश्राम, पूजा वस्त्राकार, वेदा कृष्णामूर्ति और तानिया भाटिया.