शिवम मिश्रा,रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में क्रेडिट कार्ड से लोन दिलाने का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी हुई है. शातिर ठगों ने 50 से अधिक लोगों को क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लोन दिलाने का वादा किया, फिर खातों से करीब 4 करोड़ रुपए निकाल लिए. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मास्टर माइंड निखिल कोसले, 2 बैंक कर्मी समेत 5 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 46 नग क्रेडिट कार्ड, 140 नग हस्ताक्षर युक्त कोरा चेक, 2 नग स्वाइप मशीन, 1 नग थंब रीडर मशीन, लैपटॉप, 2 कार और प्रिंटर मशीन जब्त किया गया है.
एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि क्रेडिट कार्ड से लोन दिलाने का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. शातिर ठग भोले-भाले लोगों को लोन दिलाने और उसकी किश्त खुद की कंपनी द्वारा भरे जाने का झांसा देते थे. पिछले कुछ महीनों में करीब 50 लोगों को लोन दिलाने के नाम पर 4 करोड़ रुपए की ठगी की गई है.
इस पूरे मामले में एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड के 2 सेल्स एग्जीक्यूटिव नबील खान और जगमोहन, मास्टरमाइंड निखिल कोसले समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने न्यू राजेंद्र नगर में हेल्पिंग फरेवर प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक ऑफिस भी खोल रखा था. जहां से वो ठगी का पूरा काला कारोबार संचालित कर रहे थे.
साल 2021 में लोन लेने के लिए हेल्पिंग फारेवर प्रा. लिमि. कंपनी के निखिल कोसले से फोन के माध्यम से लोन के विषय में चर्चा किया था. जिस पर मास्टरमाइंड निखिल कोसले ने प्रार्थी को लोन के विषय में जानकारी देने के लिए मरीन ड्राइव तेलीबांधा के पास बुलाया. कंपनी हेल्पिंग फारेवर के तीनों डायरेक्टर निखिल कोसले, शिव साहू और शैलेन्द्र मिश्रा प्रार्थी से मिलने आए.
क्रेडिट कार्ड से लोन के लेन-देन की पूरी बातचीत हुई. जब प्रार्थी ने पूछा लोन का किश्त कौन पटाएगा, तो उन्होंने कहा कोई पैसा देने की आवश्यकता नहीं होगी. इस दौरान प्रार्थी ने अपना दस्तावेज उन लोगों को दे दिया. जिसके बाद ठगी का पूरा खेल खेला गया. पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए मास्टरमाइंड निखिल कुमार कोसले, शिव कुमार साहू, शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, जगमोहन सिपता और नबील खान को गिरफ्तार किया है.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक