बाराबंकी. एसपी यमुना प्रसाद के निर्देश पर जिले के सभी थानों की पुलिस इस समय मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश व तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के पेंच कसे हुए है. इसी क्रम में सोमवार को सतरिख थाना पुलिस ने एक ऐसे 4 शातिर तस्करों को दबोचा जिनके पास से करीब 3 करोड़ रुपए की अंतरराष्ट्रीय कीमत की अवैध एक किलो से अधिक मारफीन बरामद करने का दावा किया है.
बताते चलें कि प्रभारी निरीक्षक सतरिख लालचंद्र सरोज के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर थानाक्षेत्र के बक्की बाबा पुल पर खड़े 4 संदिग्धों को दबोच लिया और उनकी जामा तलाशी कराई तो उनके कब्जे से पुलिस ने एक किलो 95 ग्राम अवैध मारफीन कीमत जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कीमत करीब 3 करोड़ रुपए बरामद करते हुए एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें – लखीमपुर हिंसा : 3 दिन की पुलिस रिमांड में रहेगा आशीष मिश्र, SIT ने कहा- वही चला रहा था जीप
गिरफ्तार तस्करों के नाम बताते हुए पुलिस ने कहा कि इसमें सद्दाम पुत्र मो. वहीद निवासी मोहल्ला बाजार थाना, कस्बा सतरिख, सलमान पुत्र मतीन निवासी मोहल्ला कायस्थाना कस्बा, थाना सतरिख राजबाबू पुत्र मो. शमीम निवासी मोहल्ला कायस्थाना कस्बा, थाना सतरिख और अब्दुल फरीद पुत्र अब्दुल हनीफ निवासी मोहल्ला पहेतिया कस्बा, थाना सतरिख है. वहीं पुलिस ने यह भी बताया कि ये चारों तस्कर काफी समय से तस्करी में संलिप्त थे.