नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार की अनूठी पहल के तहत ‘आंगनबाड़ी आपके द्वार बस’ लॉन्च हुई. अब दिल्ली में चलती-फिरती आंगनबाड़ी बच्चों तक पहुंचेगी. जो बच्चे किसी कारणवश आंगनबाड़ियों तक नहीं पहुंच पाते हैं, अब दिल्ली सरकार की चलती-फिरती आंगनबाड़ी उन बच्चों तक पहुंच उन्हें पोषक आहार देने के साथ-साथ उनके शैक्षणिक और स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को भी पूरा करेगी.
Anganbadi on Wheels bus in delhi
दिल्ली में आंगनबाड़ी ऑन व्हील्स बस लॉन्च
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर सोमवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ‘आंगनबाड़ी ऑन व्हील्स’ कार्यक्रम को लॉन्च किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार दिल्ली के हर एक बच्चे को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है. ‘आंगनबाड़ी ऑन व्हील्स’ इस दिशा में दिल्ली सरकार का एक अनूठा प्रयास है, जिसके जरिए ये सुनिश्चित किया जाएगा कि 0-6 साल तक के हर बच्चे की आंगनबाड़ी तक पहुंच हो.
Anganbadi on Wheels bus in delhi
दिल्ली में आंगनबाड़ी ऑन व्हील्स बस लॉन्च

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि “ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का विज़न है कि दिल्ली के हर एक बच्चे को अच्छा पोषक आहार और अच्छी शिक्षा मिले. केजरीवाल सरकार का लक्ष्य समाज के अंतिम छोर तक रहने वाले लोगों तक अपनी योजनायों को पहुंचाना है, ताकि लोगों की जिन्दगी में बेहतर बदलाव आ सके.

Anganwadi on Wheels Bus Launched in Delhi
दिल्ली में आंगनबाड़ी ऑन व्हील्स बस लॉन्च

स्किल्स ऑन व्हील्स बस का मनीष सिसोदिया ने लिया जायजा, छात्रों के बनाए प्रोजेक्ट्स को भी सराहा

बसों के माध्यम से दिया जाएगा अर्ली चाइल्डहुड एजुकेशन

मनीष सिसोदिया ने कहा कि इन बसों के माध्यम से प्रशिक्षित आंगनबाड़ी वर्कर्स द्वारा 0-6 साल तक के बच्चों को अर्ली चाइल्डहुड केयर एजुकेशन दिया जाएगा, साथ ही बच्चों को पोषक आहार भी दिया जाएगा.

Anganwadi on Wheels Bus Launched in Delhi
दिल्ली में आंगनबाड़ी ऑन व्हील्स बस लॉन्च

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने साझा किया कि महिला और बाल सुधार के क्षेत्र में केजरीवाल सरकार प्राथमिकता के साथ काम कर रही है. इस दिशा में विभाग ने वर्ष 2021 में सहेली समन्वय केंद्र’ (एसएसके) के माध्यम से बालिकाओं/महिलाओं की देखभाल और सुरक्षा के लिए एकीकृत हब मॉडल की शुरुआत की.

Anganwadi on Wheels Bus Launched in Delhi
दिल्ली में आंगनबाड़ी ऑन व्हील्स बस लॉन्च
इसके पहले चरण में 101 एसएसके और दूसरे चरण में 354 एसएसके का संचालन किया गया. इन सहेली समनव्य केन्द्रों में 6 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए 50 क्रैच और डे-केयर सर्विसेज को भी जोड़ा गया है, साथ ही 329 पर्यवेक्षकों और 10,245 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषण ट्रैकर एप के माध्यम से अर्ली चाइल्डहुड केयर एजुकेशन पर डिजिटल प्रशिक्षण दिया गया है.
Anganwadi on Wheels Bus Launched in Delhi
दिल्ली में आंगनबाड़ी ऑन व्हील्स बस लॉन्च

Dengue Reported In Nine Wards, Teams To Spread Awareness

बता दें कि कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री, राजेंद्र पाल गौतम और दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल भी शामिल थीं.

Anganwadi on Wheels Bus Launched in Delhi
दिल्ली में आंगनबाड़ी ऑन व्हील्स बस लॉन्च