रायपुर। राजधानी में गरबा और दशहरा को लेकर सियासत गरमा गई है. बीजेपी द्वारा किए गए चक्का जाम और धरना प्रदर्शन पर गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत राम सुंदर दास का बयान आया है. उन्होने बीजेपी को नसीहत देते हुए कहा कि, राजनीति में धर्म निश्चित रूप से होना चाहिए, लेकिन धर्म में कभी भी राजनीति नहीं होनी चाहिए, बीजेपी के लोग धरना प्रदर्शन कर धर्म में राजनीति करने का काम कर रहे हैं जो नहीं होना चाहिए,

इसे भी पढे़ं : छग : दिवंगत शिक्षाकर्मियों के परिजनों के अनुकंपा नियुक्ति का रास्ता साफ, सभी DEO से चार बिंदुओं में मांगी जानकारी …

बता दें कि बीजेपी नेताओं ने कल यानि कि सोमवार को दशहरा के लिए अनुमति नहीं मिलने पर प्रदर्शन किया था और कहा था कि वे 17 साल से बीटीआई मैदान में उत्सव का आयोजन करते आ रहे है. लेकिन कांग्रेसी अनावश्यक उसमें हस्तक्षेप करने लगे हैं, इसलिए उन्हे कार्यक्रम आयोजित करने में परेशानी हो रही है.

जिसको लेकर गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत राम सुंदर दास ने बयान जारी दिया है.

इसे भी पढे़ं : Navratri 7th Day : मां दुर्गा का सप्तम रूप होता है मां कालरात्रि, जानिए पूजा विधि, मंत्र और महत्व …