मुझे उम्मीद कि सफल होने पर यह प्रोग्राम पूरे देश के सभी स्कूलों में लागू किया जाएगा- केजरीवाल
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में कुछ अद्भुत हो रहा है. हमारे दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कुल 16 लाख बच्चे पढ़ा करते थे. कई सालों से यह आंकड़ा लगभग बराबर रहता था. हर साल कुछ बच्चे आते थे और कुछ बच्चे पास आउट होकर चले जाते थे, लेकिन इस साल यह आंकड़ा बढ़कर 18 लाख 70 हजार बच्चे हो गए हैं. इस साल दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों से 2 लाख 70 हजार बच्चों ने अपने नाम कटवाए हैं और सरकारी स्कूलों में भर्ती हुए हैं. यह अद्भुत और शानदार है. अभी तक आजाद भारत के इतिहास में हमने यह तो सुना था कि यहां इतने सरकारी स्कूल बंद हो गए, इस राज्य में इतने सरकारी स्कूलों के बच्चे कम हो गए, लेकिन प्राइवेट स्कूलों से 2 लाख 70 हजार बच्चे अपने नाम कटवाकर अगर सरकारी स्कूलों में आए, तो यह अद्भुत ही है. इसके लिए सभी शिक्षक, सभी बच्चों और उनके अभिभावकों को बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं. दिल्ली के शिक्षा के क्षेत्र में गजब की सकारात्मकता और गजब की ऊर्जा है.
दिल्ली के स्कूलों में बच्चों को बिजनेसमैन बनना सिखाया जा रहा है- अरविंद केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले हमने देशभक्ति पाठ्यक्रम शुरू किया. पूरे देश के लोग पूछ रहे कि यह देशभक्ति पाठ्यक्रम क्या होता है? क्या देशभक्ति सिखाई जा सकती है? दिल्ली के सरकारी स्कूलों के अंदर हमने हैप्पीनेस करिकुलम शुरू किया, तो लोग पूछ रहे हैं कि बच्चों को हैप्पीनेस भी दी जा सकती है क्या? लेकिन राष्ट्रपति ट्रम्प साहब जब अमेरिका से भारत आए थे, तो उनकी धर्मपत्नी दिल्ली सरकार के सरकारी स्कूलों में हमारी हैप्पीनेस क्लास अटेंड करने के लिए आई थीं. हमारे शिक्षकों के काम की महक अमेरिका के राष्ट्रपति के घर तक पहुंच गई है. एंटरप्रिन्योरशिप क्लासेज चल रही हैं. बच्चों को एंटरप्रिन्योर बनना, बिजनेसमैन बनना सिखाया जा रहा है.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें